आइनिफ्ड की तीन फैशन डिजायनर बेटियां जाएगी बैंकोक


आइनिफ्ड की तीन फैशन डिजायनर बेटियां जाएगी बैंकोक

फैशन डिजाईनिंग के क्षेत्र में अपना मुकाम बनने वाली आईनिफ्ड की तीन छात्राएं हिमानी वया, साक्षी मेहता और भूमिका त्रिवेदी आगामी अक्टूबर माह में बैंकोक में आयोजित होने वाले इंटीरियर व फैशन डिजाईनिंग वर्कशाप में भाग लेने के लिये बैंकोक जायेगी।

 

आइनिफ्ड की तीन फैशन डिजायनर बेटियां जाएगी बैंकोक

फैशन डिजाईनिंग के क्षेत्र में अपना मुकाम बनने वाली आईनिफ्ड की तीन छात्राएं हिमानी वया, साक्षी मेहता और भूमिका त्रिवेदी आगामी अक्टूबर माह में बैंकोक में आयोजित होने वाले इंटीरियर व फैशन डिजाईनिंग वर्कशाप में भाग लेने के लिये बैंकोक जायेगी।

सेंटर हेड सीए प्राची मेहता ने बताया कि ये तीनों छात्राएं 7 से 14 दिन बैंकोक में रहकर इस वर्कशााॅप में भाग लेकर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में हो रहे बदलाव के बारें में जानेगी। स्ट्रीट वियर की राजधानी कहे जाने वाले बैंकोक लक्ज़री ब्राण्डों का एक फैशन केन्द्र है।

Click here to Download the UT App

उक्त तीनो छात्राओ को वहां मटीरियल, फैशन डिजाईनिंग एवं विजुअल मर्चेन्टाईजिंग आदि के बारें में भी सीाखने का मौका मिलेगा। इस दौरान छात्रायें वहां के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण भी करेंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal