उदयपुर-जैसलमेर रुट सहित तीन नई बस सेवाएं शुरू
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग एवं जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये सोमवार से तीन नई बस सेवाओं का शुभारंभ हुआ। उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक दीपेश नागर ने बताया कि इनमें उदयपुर से जैसलमेर (देसुरी, ओसिया, रामदेवरा), उदयपुर से बड़ीसादड़ी वाया डूंगला व उदयपुर से बागीदौरा वाया सलुम्बर पालोदा, परतापुर मार्ग पर शुरु की गई है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग एवं जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये सोमवार से तीन नई बस सेवाओं का शुभारंभ हुआ। उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक दीपेश नागर ने बताया कि इनमें उदयपुर से जैसलमेर (देसुरी, ओसिया, रामदेवरा), उदयपुर से बड़ीसादड़ी वाया डूंगला व उदयपुर से बागीदौरा वाया सलुम्बर पालोदा, परतापुर मार्ग पर शुरु की गई है।
सांसद ने दिखाई हरी झण्डी
उदयपुर-बड़ी सादड़ी वाया डूंगला वाहन सेवा (प्रातः 11 बजे) को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, समाजसेवी दिनेश भट्ट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी जिनेन्द्र शास्त्री व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि श्रीमती बबीता आर्य, राकेश मेनारिया सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जिला प्रमुख ने किया शुभारंभ
वहीं उदयपुर-जैसलमेर (दोपहर 3.15 बजे) एवं उदयपुर-बागीदौरा वाया सलुम्बर, पालोदा, परतापुर (दोपहर 3.30 बजे) वाले वाहन को जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल जिला प्रमुख एवं समाजसेवी प्रमोद सामर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
निगम के कार्यकारी प्रबंधक ने किया वाहन रवाना
इसी क्रम में उदयपुर-पीठ वाया डूंगरपुर (सायं 5.30 बजे) वाली वाहन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी प्रबन्धक कमल किशोर पारीक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उदयपुर आगार का स्टाफ मौजूद रहा
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal