गिट्स के अधिकतम विद्यार्थियों को जॉब की तीन-तीन ऑफर


गिट्स के अधिकतम विद्यार्थियों को जॉब की तीन-तीन ऑफर

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के प्रबन्धन संकाय के अन्तर्गत आने वाले एमबीए प्रोग्राम मंे इस बार अधिकतम विद्यार्थियों को दो से अधिक कम्पनीयों ने जॉब ऑफर दिये । संस्थान के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया की जिन छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में चयन अभी तक हो चुका है उनमें […]

 
गिट्स के अधिकतम विद्यार्थियों को जॉब की तीन-तीन ऑफर

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के प्रबन्धन संकाय के अन्तर्गत आने वाले एमबीए प्रोग्राम मंे इस बार अधिकतम विद्यार्थियों को दो से अधिक कम्पनीयों ने जॉब ऑफर दिये ।

संस्थान के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया की जिन छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में चयन अभी तक हो चुका है उनमें टिवीएस मोटर कम्पनी, एक्सिस बैंक, लुपिन फार्मा, एपिक रिचर्स प्राईवेट लिमिटेड, अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स लिमिटेड़, कोगनस टेक्नोलोजी लिमिटेड, कोडेक्स इनफोसोलुशन्स एवं आर्कगेट जैसी कम्पनियां सम्मिलित हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बी. टेक एवं एमसीए विद्यार्थियों का जिन कम्पनियों में अभी तक चयन हुआ उनमें आईबीएम, टिसीएस, टैकमहिन्द्रा, विप्रो टेक्नोलोजी, इन्डिज सर्विसेज, भारतीय सैना, मरचैन्ट नैवी, जी.आर. इन्फ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड, जौन एनर्जी, एबेलोन एनर्जी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, इलिट इन्फैमेटिक, सि-डैक, वी.सपोर्ट- एल एल सी, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स, ई कनेक्ट सोलुशन्स, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रेडमेनर लिमिटेड, इन्फ्रासोफ्ट लिमिटेड, एम्फेसिस एवं सीटीसीआई कार्प इत्यादि हैं। इसके अतिरिक्त गिट्स के विद्यार्थियों को समर ट्रेनिंग के अन्तर्गत 20,000/- रूपये तक का स्टाईपेन्ड दिया जा रहा हैं।

दो महिने की समर टेªनिंग के अन्तर्गत विद्यार्थी अग्रवाल पैकर्स एण्ड मूवर्स, एच आर एच ग्रुप, लाफार्ज इन्डिया, बिनानी सिमेन्ट, अदानी पॉवर, जे के लक्ष्मी सिमेन्ट, जे के टायर लिमिटेड, एचसीएल, टाटा सिमसी लिमिटेड, इण्डियन रेल्वे न्युक्लियर पॉवर एवं और भी कई प्रतिष्ठित कम्पनियां इसमें सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र में गिट्स द्वारा टॉप लेवल की 18 कम्पनियों के साथ एमओयू साइन किया गया जिनमें ट्रेनिंग एण्ड़ प्लैसमेन्ट के क्षेत्र में पूर्ण रूप से योगदान करने की बात की गई। देश की नम्बर 1 पैकर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड़ मूवर्स के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एमओयू हुआ जिसमें उनके द्वारा प्रथम वरियता जॉब के लिए गीतांजली ग्रुप की दी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags