राजस्थान की तीन टीमें खेलेगी सेमीफाईनल, कल होगा फाईनल


राजस्थान की तीन टीमें खेलेगी सेमीफाईनल, कल होगा फाईनल

द इन्स्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट अॅाफ इंडिया की उदयपुर शाखा की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की चार दिवसीय टी-20 रिजनल क्रिकेट प्रतियोगिता यूनिक इन्फ्रा सीआईआरसी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2017 के तीसरे दिन खेले गये लीग मैचों में राज्य की मेजबान सहित तीन टीमे रविवार को होने वाले सेमीफाईनल खेलेगी। फाईनल भी रविवार को दोपहर 1 बजे फिल्ड क्लब में खेला जायेगा।

 
राजस्थान की तीन टीमें खेलेगी सेमीफाईनल, कल होगा फाईनल

द इन्स्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट अॅाफ इंडिया की उदयपुर शाखा की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की चार दिवसीय टी-20 रिजनल क्रिकेट प्रतियोगिता यूनिक इन्फ्रा सीआईआरसी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2017 के तीसरे दिन खेले गये लीग मैचों में राज्य की मेजबान सहित तीन टीमे रविवार को होने वाले सेमीफाईनल खेलेगी। फाईनल भी रविवार को दोपहर 1 बजे फिल्ड क्लब में खेला जायेगा।

मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि आज खेले गये लीग मैच में मेजबान उदयपुर ने बरेली को 9 विकिट से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनायी। जिसका मुकाबला राज्य की टीम जयपुर से होगा। उदयपुर की ओर से खेलते हुए सौरभ रोज़र ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में छक्का मारकर मेजबान उदयपुर की टीम को सेमीफाईनल की राह दिलायी।पहले खलते हुए बेरली की टीम ने 115 रन बनाये जिसके जवाब में उदयपुर की टीम ने मात्र 9.1 ओवर में ही 116 रन बनाकर बरेली को 9 विकिट के विशाल अन्तर से हराया।

शाखा चेयरमेन सीए अंशुल मांगरा ने बताया कि जयपुर ने लखनउ को 63 रन से हराकर सेमीफाईनल में पंहुचा। जयपुर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 153 रन बनाये जिसके जवाब में लखनउ की पूरी टीम 89 रन पर आॅल आउट हो गयी। हितेश शर्मा मैन आॅफ द मैच रहे। भोपाल व स्टडी सर्किल जयपुर के बीच खेले गये मैच में भोपाल ने पहले खेलते हुए 7 विकिट के नुकसान पर 142 रन बनाये, जिसके जवाब में स्टडी सर्किल जयपुर की टीम 117 रन ही बना सकी। इस जीत से भोपाल ने सेमीफाईनल में जगह बनायी जो अलवर से भिडे़गा। इसमें भोपाल के अभय छाजेड़ मैन आॅफ द मैच रहे।

जोधपुर ने बीकानेर को 10 विकिट से हराया। बीकानेर की टीम ने पहले खलते हुए 20 ओवर 89 रन ही बना सकी। जिसे जवाब में जोधपुर की टीम ने बिना कोई विकिट खोये 90 रन बना कर मैच जीत लिया लेकिन सेमीफाईनल में नहीं पंहुच सकी। लवेश बिरला मैन आॅफ द मैच रहे। झांसी ने गाजियाबाद कोे 5 विकिट से हराया। गाजियाबाद ने 7 विकिट पर 145 रन बनाये और झांसी ने 5 विकिट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इन्दौर ने पटना को 6 विकिट से हराया। पटना ने पहले खलते हुए 100 रन पर आॅल आउट हो गयी जिसके जवाब में इनैर की टीम ने 7 विकिट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। आगरा की टीम ने किशनगढ़ 110 रन पर आॅल आउट कर 4 विकिट पर 111 रन बनाकर 6 विकिट से मैच जीत लिया। अलवर ने भीलवाड़ा को 105 रन के बड़े अन्तर से हराया। अलवर ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाये और बाद में भीलवाड़ा को 63 रन पर आॅल आउट कर दिया। इस मैच में राजीव अग्रवाल 9 रन देकर 5 विकिट लेकर मैन आॅफ द मैच बने।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags