चिरवा टनल के पास लूट का प्रयास करते तीन शातिर धर दबोचे जबकि एक फरार


चिरवा टनल के पास लूट का प्रयास करते तीन शातिर धर दबोचे जबकि एक फरार

उदयपुर पुलिस ने चिरवा टनल के पास ट्रक लूटने का प्रयास करते हुए तीन शातिर बदमाशो को वारदात अंजाम देने के पहले ही धर दबोचा जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस गश्ती दल को सूचना दे दी और पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखते हुए मौके से अपराधियों पर शिकंजा कस डाला।

 

चिरवा टनल के पास लूट का प्रयास करते तीन शातिर धर दबोचे जबकि एक फरार

उदयपुर पुलिस ने चिरवा टनल के पास ट्रक लूटने का प्रयास करते हुए तीन शातिर बदमाशो को वारदात अंजाम देने के पहले ही धर दबोचा जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस गश्ती दल को सूचना दे दी और पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखते हुए मौके से अपराधियों पर शिकंजा कस डाला।

सुखेर थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया की ट्रक ट्रेलर नंबर RJ52 GA 3908 के चालक भीलवाड़ा निवासी शंकरलाल गुर्जर देवगढ़ से मेहसाणा जा रहा था की चिरवा टनल के पास एक मारुती वेन RJ27 UB 8420 आड़ी खड़ी हुई थी जब उसने ट्रक रोका तो मारुती वेन में सवार लोगो ने उसे डरा धमका कर ट्रक लूटने का प्रयास किया लेकिन शंकरलाल गुर्जर ने ट्रक पुनः स्टार्ट कर दी तब बदमाशों ने वेन हटाकर पत्थरो से हमाल कर दिया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी तेज़ी से भगाते हुए सुखेर थाने की तरफ ले गया इतने में पुलिस गश्ती दल की गाडी दिखी, जहाँ उसने सारा माजरा बताया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

पुलिस गश्ती दल में शामिल हैड कांस्टेबल मुकेश चौधरी ने कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश कर 200 फिट रोड पर बंजारा बस्ती पहुँचकर बदमाशों को दबोचा हालांकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। धरे गए बदमाश शातिर और आदतन अपराधी है।

गिरफ्तार किये गए बदमाश की पहचान लोकेश लखारा पुत्र भंवरलाल निवासी कालका माता रोड, राजेश पिता किशनलाल लोहार निवासी डूंगला (चित्तौड़गढ़) हाल चंदनवाड़ी उदयपुर एवं गौरीशंकर व्यास पुत्र इंदरलाल व्यास निवासी बेड़वास के रूप में की गई है जबकि फरार अपराधी मुरली जोशी की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुती वेन RJ27 UB 8420 भी ज़ब्त कर ली गई। पुलिस सूत्रों ने अनुसार अपराधियों से पूछताछ जारी है। संभवतया पिछले दिनों हाइवे पर हुई लूट और छीना झपटी में भी इन्ही अपराधियों का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal