वायु सेना में करियर हेतु तीन कार्यशालाएं आयोजित


वायु सेना में करियर हेतु तीन कार्यशालाएं आयोजित

बीएन महाविद्यालय में शनिवार को युवा विद्यार्थियों को वायु सेना एवं सुरक्षा बलों में भर्ती सम्बन्धि करियर मार्गदर्शन देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 
वायु सेना में करियर हेतु तीन कार्यशालाएं आयोजित

बीएन महाविद्यालय में शनिवार को युवा विद्यार्थियों को वायु सेना एवं सुरक्षा बलों में भर्ती सम्बन्धि करियर मार्गदर्शन देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक विगं कमाण्डर अनन्त गोड, 5-एयरमैन सलेक्शन सेन्टर, जोधपुर ने बताया कि वायु सेना में रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। जिसमें टेकनिकल एवं नोनटेक्नीकल दोनों ही पदों में अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों को फिल्म के द्वारा बेहतरीन जानकारियॉ दी गई। कार्यशाला में संस्थान की विभिन्न इकाइयों से एनसीसी, एनएसएस आदि के लगभग 500 विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड, प्रबन्ध निदेशक, बीएन संस्थान, ने भी छात्रों को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कर्नल दिलआफताब खान, निदेशक एशियन डिफेन्स एकेडमी, उदयपुर थे, जिसमें श्री धनपतसिंह, जिला रोजगार अधिकारी, उदयपुर, श्री पदमसिंह पाखण्ड, संयुक्तमंत्री, वि.प्र.सभा, श्री कृष्णसिंह कच्छेर, वित्तमंत्री, वि.प्र.सभा, एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थें। डॉ. विक्रमसिंह शक्तावत, प्राचार्य, बीएन  महाविद्यालय द्वारा सभी अतिथियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया।

इससे पूर्व प्रात: 10 बजे बडी रोड स्थित एशियन डिफेन्स एकेडमी में युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रिटायर्ड कर्नल पी.एस.भटनागर ने सुरक्षा सेनाओं को युवाओं के लिए सबसे उभरता हुआ एवं रोमांचक कैरियर बताया। कार्यशाला का शुभारंभ विंग कमाण्डर अनन्त गोड, 5-एयरमैन ने किया। इसके पश्चात 12.30 बजे राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन दिया तथा जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि सुरक्षा सेनाएं जिन्दगी के साथ भी एवं जिन्दगी के बाद भी के सिद्घान्त पर कार्य करती है। इन कार्यशालाओं में क्षेत्र के लगभग 1500 छात्रों एवं एनसीसी केडेट ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags