तीन दिवसीय ब्लोसम फेस्टिवल एक्सपो-2016 शुरू
संगिनी जेएसजी मेन उदयपुर एवं ब्लोसम इवेन्ट्स की ओर से आज से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में तीन दिवसीय ब्लोसम फेस्टिवल एक्सपो-2016 प्रारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया।
संगिनी जेएसजी मेन उदयपुर एवं ब्लोसम इवेन्ट्स की ओर से आज से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में तीन दिवसीय ब्लोसम फेस्टिवल एक्सपो-2016 प्रारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। इस अवसर पर संगिनी की अध्यक्षा शकुन्तला पोरवाल ने समारोह में जैन सोश्यल ग्रुप के नॉर्दन रिजन के जोन चेयरमेन मोहन बोहरा,जेएसजी मेन के अध्यक्ष हरकलाल दुगड़,संगिनी मेवाड़ की अध्यक्षा रेखा जैन,संगिनी उमंग की अध्यक्षा प्रेम दक एवं एक्सपो-2016 में भाग लेने वाली महिलाओं का स्वागत किया। ब्लोसम फेस्टिवल एक्सपो की संयोजिका खूशबू सुराणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पाद बेडशीट,होम डेकोर,पारम्परिक ज्वैलरी, कपड़े, हेण्डीक्राफ्ट, लेम्प,बेंगल, दीवाली गिफ्ट आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की 25 महिला उद्यमियों ने 25 स्टॉलें लगाकर दीवाली पूर्व बेहतर खरीददारी का एक ही छत के नीचे बाजार तैयार किया है। समारोह में महापौर कोठारी ने महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सभी सम्भागी महिलाओं से बातचीत की और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जेएसजी मेन के उपाध्यक्ष पी.आर.पोरवाल, ख्यालीलाल सिसोदिया,कमल कोठारी, श्यामलाल सिसोदिया, लक्ष्मी कोठारी,सुमन पोरवाल,नीलू जवेरिया,उर्मिला सिसोदिया,रचना गलुण्डिया,अनिता सिंघी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal