अरावली मे तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन


अरावली मे तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, (उमरड़ा) उदयपुर में ‘‘उद्यमिता विकास‘‘ विषय पर तीन द

 
अरावली मे तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, (उमरड़ा) उदयपुर में ‘‘उद्यमिता विकास‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई ने बताया कि इस वर्कशॉप में संस्था के बी.टेक. चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। इन्जीनियरिंग के छात्रों के लिए आयोजित इस वर्कशॉप के प्रथम दिन छात्रों को समाज मे एक व्यवसायी के रूप में भागीदारी योगदान एवं एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत होती है, इसकी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में वक्ताओं ने सरकार द्वारा प्रायोजित नव व्यवसाय से सम्बन्धित योजनाओं के बारे अवगत कराया एवं कार्यक्षेत्र में उपयोग होने वाले व्यावसायिक नियमों, वित्त एवं विपड़न से सम्बन्धित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के बारे में जानकारी दी। इस वर्कशॉप के मुख्य ट्रेनर श्री पुनित दत्ता, शहर प्रभारी, टेड-स्टार्टअप ओएसीस, उदयपुर ने छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक प्लान के बारे में अवगत कराया व श्री अभिषेक गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी, टेड-स्ट्रार्टअप ओएसीस, उदयपुर के द्वारा छात्रों को व्यवसाय में नए-नए प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहीत किया।वर्कशॉप के द्वितीय व तृतीय दिन वक्ताओं द्वारा नव उद्यमिता से सम्बन्धित कठिनाईयाँ व चुनौतीयो के निराकरण के बारे में बताया जाएगा एवं महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट नव उद्यमिता के सुझाव को पुरूस्कृत किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags