गीतांजली नर्सिंग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का समापन


गीतांजली नर्सिंग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का समापन

गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग तथा नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन NRISCON' 2017 ’नर्सिंग अनुसंधान में विकसित आयाम: भविष्य के परिप्रेक्ष्य’ विषयक सम्मेलन का समापन समारोह 29 अक्टूबर 2017 को गीतांजली सभागार में हुआ।

 
गीतांजली नर्सिंग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का समापन

गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग तथा नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन NRISCON’ 2017 ’नर्सिंग अनुसंधान में विकसित आयाम: भविष्य के परिप्रेक्ष्य’ विषयक सम्मेलन का समापन समारोह 29 अक्टूबर 2017 को गीतांजली सभागार में हुआ।

कार्यक्रम के पहले चरण में आईआईएम चारुसत यूनिवर्सिटी, गुजरात के प्रिंसिपल डाॅ गोविंद दवे ने ‘नर्सिंग में उद्यमिता’ पर चर्चा की। यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ नर्सिंग, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी, पंजाब के प्रिंसिपल प्रो. एचसी रावत ने ‘वैचारिक अनुसंधान बनाम अनुभविक अनुसंधान: साक्ष्य आधारित अनुसंधान पर प्रभाव’ पर बात की। क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिम ज़ोन, नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया की डाॅ तप्ती भट्टाचार्य ने ‘नर्सिंग अनुसंधान और अभ्यास में नैतिक मुद्दों और चुनौतियों’ पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष, नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया, डाॅ उषा उखण्डे ने व्यवसायिक विकास के लिए सतत अनुसंधान का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ किशोर पुजारी, अध्यक्ष, नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया, डाॅ उषा उखण्डे, सचिव डाॅ अमरजीत कौर, आयोजन अध्यक्ष, डीन एवं डायरेक्टर गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग डाॅ जयालक्ष्मी एवं गीतांजली काॅलेज आॅफ नर्सिंग के प्रिंसिपल डाॅ योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने मौखिक प्रस्तुति एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जिसमें मौखिक प्रस्तुति में प्रथम जेआईपीएमईआर पुडूचेरी के डाॅ पी. वेट्रीसेल्वी, द्वितीय एनएसजी ट्यूटर, एमबी काॅलेज उदयपुर के प्रिंसी कुंजूमन व तृतीय स्थान चैतरम काॅलेज, इंदौर की श्वेता पटनायक ने हासिल किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में चारुसत यूनिवर्सिटी, गुजरात की रामेश्वरी लाला ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर जनक जोशी, विश्वास एवं संध्या नायर द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग की सहायक प्रोफेसर यशस्विनी दीपक ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags