गीतांजली नर्सिंग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ
गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग तथा नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन NRISCON 2017 का गीतांजली सभागार में उद्घाटन समारोह हुआ। ’नर्सिंग अनुसंधान में विकसित आयाम: भविष्य के परिप्रेक्ष्य’ विषयक सम्मेलन की अध्यक्षता गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ आरके नाहर, कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया की अध्यक्ष डाॅ उषा उखाण्डे, सचिव डाॅ अमरजीत कौर एवं आयोजन अध्यक्ष, डीन एवं डायरेक्टर गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग डाॅ जयालक्ष्मी द्वारा की गई।
गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग तथा नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन NRISCON 2017 का गीतांजली सभागार में उद्घाटन समारोह हुआ। ’नर्सिंग अनुसंधान में विकसित आयाम: भविष्य के परिप्रेक्ष्य’ विषयक सम्मेलन की अध्यक्षता गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ आरके नाहर, कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, नर्सिंग रिसर्च सोसायटी आॅफ इंडिया की अध्यक्ष डाॅ उषा उखाण्डे, सचिव डाॅ अमरजीत कौर एवं आयोजन अध्यक्ष, डीन एवं डायरेक्टर गीतांजली काॅलेज एवं स्कूल आॅफ नर्सिंग डाॅ जयालक्ष्मी द्वारा की गई। दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित भारत के विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों को नर्सिंग अनुसंधान के बारे में उद्बोधित किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा NRISCON 2017 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के पहले चरण में डीन, डीकाॅन बेंगलुरु की डाॅ ललिता ने अनुसंधान के सभी चरणों एवं अनुसंधान की प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी। डाॅ अमरजीत कौर द्वारा गुणात्मक बनाम मात्रात्मक अनुसंधान पर चर्चा की गई। डाॅ योगेश पूरी गोस्वामी ने गुणात्मक अनुसंधान के विस्तारित सिद्धांत एवं विधि के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बायो-स्टेटिशियन राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के डाॅ भूपेन्द्र उपाध्याय ने नर्सिंग अनुसंधान में सांख्यिकी की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ उषा उखाण्डे, डाॅ राम रानी, प्रो. चानु भट्टाचार्य, सिस्टर डोरीज, प्रो. ब्लेसी ऐटोनी, मिस लता मंडल द्वारा संयुक्त संगोष्ठी में सूक्ष्म समीक्षा पर विस्तारित चर्चा की गई। एवं संसाधन व्यक्तियों को काॅलेज की डीन द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर जनक जोशी, विश्वास एवं संध्या नायर द्वारा किया गया। डाॅ जयालक्ष्मी ने सभी का स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal