त्रिदिवसीय सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव का आयोजन 31 से


त्रिदिवसीय सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव का आयोजन 31 से

गुलाबबाग के नवलखा महल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक त्रिदिवसीय सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 

त्रिदिवसीय सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव का आयोजन 31 से

गुलाबबाग के नवलखा महल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक त्रिदिवसीय सत्यार्थ प्रकाश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष अशोक आर्य एवं मंत्री भवानीदास आर्य ने बताया कि श्रीमद् दायानंद सत्यार्थ प्रकाश न्यास द्वारा आयोजित इस 18वें महोत्सव में प्रथम दिन शनिवार को प्रात: 7 बजे आध्यात्मिक सत्र में यज्ञ के ब्रह्मा सीताबाड़ी के आचार्य वेदप्रिय शास्त्री होंगे।

ध्वजारोहण सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती एवं चित्तौड़ के स्वामी ओमआनंद सरस्वती द्वारा किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 10 बजे वेद सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें अध्यक्ष आबूरोड़ के स्वामी शारदानंद, विशिष्ट अतिथि महापौर चंद्रसिंह कोठारी के अलावा भवानीदास आर्य, ओमानंद सरस्वती, वेदप्रकाश क्षोत्रिय, डॉ. सूर्या तथा कैलाश कर्मठ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

अपरान्ह 3 बजे श्रीमती ब्रजलता आर्या स्मृति मल्टीमीडिया सेंटर का उद्घाटन समारोह होगा जिसके अध्यक्ष स्वीमी सुमेधानंद, मुख्य अतिथि सुरेशचंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बी.एल. अग्रवाल होंगे। सायं 4 बजे अंध विश्वास निर्मूलन कार्यक्रम होगा जिसके अध्यक्ष स्वामी आर्येशानंद सरस्वती, मुख्य अतिथि सुरेशचंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल आर्य एवं मुख्य वक्ता विनय आर्य होंगे। कार्यक्रम के अंत में उदयपुर, फतहनगर तथा भीलवाड़ा के स्कूली छात्र लघु नाटिकाएं प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक अमृतलाल तापडिय़ा ने महोत्सव के दूसरे दिन प्रात: 7 बजे आध्यात्मिक सत्र में यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य वेदप्रकाश तथा उपदेशक वेदप्रकाश क्षोत्रिय होंगे। प्रात: 10 बजे राष्ट्र निर्माण सम्मेलन होगा जिसके अध्यक्ष स्वामी सुमेधानंद, मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विशिष्ट अतिथि मीठाईलाल सिंह, स्वामी आर्यवेश, रासासिंह, सोमदेव तथा वेदप्रिय शास्त्री होंगे।

सायं 4 बजे महिला सम्मेलन होगा जिसमें अध्यक्ष स्वामी उत्तमायति, मुख्य अतिथि जलदायमंत्री किरण माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि शारदा गुप्ता तथा आचार्य सूर्या, डॉ. गायत्री पंवार, हरीप्रसाद शास्त्री वक्ता के रूप में उपस्थिति देंगे।

उन्होंने बताया कि अंतिम दिन प्रात: 7 बजे आध्यात्मिक सत्र में यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य हरीप्रसाद तथा भजनोपदेशक अशोक आचार्य होंगे। प्रात: 10 बजे सत्यार्थ प्रकाश सम्मेलन एवं समापन समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता स्वामी प्रणवानंद करेंगे। न्यायमूर्ति सज्जनसिंह कोठारी मुख्य अतिथि एवं ठाकुर विक्रम सिंह, प्रो. विट्ठल राव तथा अरूण अब्रोल विशिष्ट अतिथि तथा वक्ताओं में आचार्य वेदप्रकाश, सोमदेव अपना वक्तव्य देंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags