टाई (TiE – द इंडस एंटरप्रिन्योर) उदयपुर की पहली आमसभा
टाई दुनिया की सबसे बढ़ी उद्यमशीलता (एंटरप्रिन्योर) केंद्रित संस्था है, जिसमे दुनिया भर से कई गणमान्य बिज़नेस लीडर्स शामिल हैं। टाई उदयपुर, टाई ग्लोबल का 62वा चैप्टर है। टाई उदयपुर चैप्टर की स्थापना जुलाई 2016 में हुई और इस एक साल में टाई-उदयपुर ने उदयपुर और दक्षिण राजस्थान में एंटरप्रिन्योर कल्चर की स्थापना और विकास की कवायद जारी रखी है।
टाई (TiE – द इंडस एंटरप्रिन्योर) उदयपुर ने 15 जुलाई 2017 को अपनी दूसरी वार्षिक आम सभा का आयोजन किया। सभा होटल लेकेण्ड में आयोजित हुई, जिसमे सभी 18 चार्टर मेंबर और लगभग 12 एसोसिएट मेंबर्स ने भाग लिया।
टाई दुनिया की सबसे बढ़ी उद्यमशीलता (एंटरप्रिन्योर) केंद्रित संस्था है, जिसमे दुनिया भर से कई गणमान्य बिज़नेस लीडर्स शामिल हैं। टाई उदयपुर, टाई ग्लोबल का 62वा चैप्टर है। टाई उदयपुर चैप्टर की स्थापना जुलाई 2016 में हुई और इस एक साल में टाई-उदयपुर ने उदयपुर और दक्षिण राजस्थान में एंटरप्रिन्योर कल्चर की स्थापना और विकास की कवायद जारी रखी है।
टाई-उदयपुर के एग्जेक्युटिव मेंबर विक्रम रांका ने सभा में शामिल चार्टर सदस्य और एसोसिएट सदस्य और अन्य मेहमानों का स्वागत करके सभा आरम्भ की एव सभा के एजेंडे से सभी को अवगत कराया। टाई-उदयपुर के अध्यक्ष मनीष गोधा ने बीते साल की उपलब्धियां से अवगत कराया और आने वाले साल के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने सभा में शामिल मेंबर्स को आश्वासन दिया कि टाई-उदयपुर उद्यमशीलता की दिशा में काम करना जारी रखेगा जिसकी वजह से शुरुआती स्थापना और निवेश में मदद मिलेगी।
चालू वर्ष 2017-18 के लिए टाई-उदयपुर की कार्यकारी समिति का भी गठन किया गया। नई कार्यकारी समिति के सदस्यो में अध्यक्ष मनीष गोधा के साथ अभिषेक सिंघवी, अख्तर हुसैन बोहरा, मधुकर दुबे, ऋषभ वरडिया, राज कुमार सुराणा, संदीप बापना, संदीप सिंघवी, और विक्रम रांका शामिल हैं।
आगामी सत्र 2018-19 के लिए टाई-उदयपुर अध्यक्ष पद हेतु राज कुमार सुराणा का नाम मनोनीत किया गया जिसपर आम सभा ने सहमति प्रदान की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal