टिम्बर कारोबारियों ने जानी जीएसटी की बारीकियां


टिम्बर कारोबारियों ने जानी जीएसटी की बारीकियां

टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज टिम्बर कारोबारियों के लिए रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उत्पाद कर एवं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारियों को जीएसटी सम्पूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।

 
टिम्बर कारोबारियों ने जानी जीएसटी की बारीकियां

टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज टिम्बर कारोबारियों के लिए रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उत्पाद कर एवं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारियों को जीएसटी सम्पूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।

इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के सीटीओ मनीष बक्षी ने बताया कि जीएसटी एक प्रकार की प्रत्यक्ष कर प्रणाली है। उन्होेंने कारोबारियों से कहा कि वे केन्द्रीय उत्पाद कर के नियमों का पालन करते हुए उसको तरीके से रिटर्न भरना होगा। आपकी एक जरा सी गलती क्रेडिट लेने का नुकसान करा सकती है। सबसे पहले माईग्रेशन के लिए विभाग मे पंजीकरण कराना होगा। कम्प्यूटर आपके टिन नम्बर से ही खुलेगा।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के संजय कुमार विजय जीएसटी के अन्तर्गत भरे जाने वाले रिटर्न भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मासिक भरे जाने वाले तीनों रिटर्न से चितिंत होने की आवश्यकता नहीं है। सेमिनार को केन्द्रीय उत्पाद कर विभाग के बी.प्रवीण ने एवं वाणिज्य कर विभाग की डॉ. नीतू भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

प्रारम्भ में सोसायटी अध्यक्ष सुशील बांठिया ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि कारोबारी विभाग को पूर्णतया सहयोग करेंगें। सचिव भवप्रीत सोनू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संरक्षक शेलेन्द्र लोढ़ा, संरक्षक रावजी भाई सहित 150 से अधिक टिम्बर कारोबारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags