एनसीसी कैडेट्स के लिये समय प्रबन्धन आवश्यक- कमाण्डर के. के. मेहता
1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में टीपीटी आर्मी छावनी उदयपुर , के परिसर में चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 562 कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमाण्डेन्ट कमाण्डर के.के. मेहता ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में छात्र एवं छात्राओं में अनुशासन एकता, राष्ट्रभक्ति, धर्मनिरपेक्षता जैसे गुणों को उत्पन्न करने के लिये छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है ताकि देश की एकता और अखण्डता को प्राथमिकता से मजबूत किया जा सके ।
1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में टीपीटी आर्मी छावनी उदयपुर , के परिसर में चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 562 कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमाण्डेन्ट कमाण्डर के.के. मेहता ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में छात्र एवं छात्राओं में अनुशासन एकता, राष्ट्रभक्ति, धर्मनिरपेक्षता जैसे गुणों को उत्पन्न करने के लिये छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है ताकि देश की एकता और अखण्डता को प्राथमिकता से मजबूत किया जा सके ।
जीवन में सफलता एवं व्यक्तित्व विकास के लिये समय का प्रबन्धन अति आवश्यक है । महिला सशक्तिकरण के लिये हमें लड़के व लड़की में किसी तरह का भेद नहीं करना चाहिये । छात्रा कैडेट्स में आजकल सेना की तीनों शाखाओं आर्मी, जल एवं वायुसेना की ओर रूझान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।
एनसीसी द्वारा कैडेट्स में मानवता, धर्मनिरपेक्षता सहनशीलता मानवसेवा, अनुशासन व एकता की भावना विकसित होती है । एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन सभी की बहुत आवश्यकता है । चीफ पेटी ऑफिसर डी. आर. गुर्जर एवं पेटी ऑफिसर एच. एस. राठौड़ के हवाले से बताया गया है कि कैम्प में नियमानुसार गतिविधियॉं रोजाना की जाएगी । जैसे कि श्रमदान, परेड, कक्षाए, फायरिंग, बोटपुलिंग, खेलकूद, सॉंस्कृतिक संघ्या आदि । ये सभी जानकारी चीफ ऑफिसर एस. के . गुप्ता ने दी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal