टीना दत्ता ने किया राम्या स्टाईल स्टूडियों को शुभारंभ


टीना दत्ता ने किया राम्या स्टाईल स्टूडियों को शुभारंभ

मुम्बई मायानगरी की फेमस टेली स्टार टीना दत्ता उर्फ इच्छा जब रविवार को लेकसिटी पहुँची तो टीना की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए प्रशंसको का हुजूम उमड़ पड़ा। फ्लावर प्रिंटेंड लोंग वाईट स्कर्ट और डिजाईनर टॉप के साथ खुबसूरत मेकअप से सजी धजी बेबी डॉल सी लग रही टीना ने अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ अपने सभी प्रशंसको का अभिवादन कर दिल जीत लिया।

 
टीना दत्ता ने किया राम्या स्टाईल स्टूडियों को शुभारंभ
मुम्बई मायानगरी की फेमस टेली स्टार टीना दत्ता उर्फ इच्छा जब रविवार को लेकसिटी पहुँची तो टीना की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए प्रशंसको का हुजूम उमड़ पड़ा। फ्लावर प्रिंटेंड लोंग वाईट स्कर्ट और डिजाईनर टॉप के साथ खुबसूरत मेकअप से सजी धजी बेबी डॉल सी लग रही टीना ने अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ अपने सभी प्रशंसको का अभिवादन कर दिल जीत लिया।
टीना दत्ता ने रविवार को उदयपुर के हिरण मगरी स्थित शंखेश्वर एनक्लेव मे राम्या स्टाईल स्टूडियों को फिता काटकर शुभारंभ किया। टीना ने कहा कि महिलाओं का अधिकांश समय अपनी खरीददारी और मेकअप एवं फैशन ज्वैलरी के लिए अलग- अलग टाईम निकालने से खराब होता है, लेकिन अब राम्या स्टाईल स्टूडियों मे लेकसिटी की महिलाओं और युवतियों को एक ही छत के नीचे कम्पलीट मेकअप, डिजाईनर आऊटफिट्स और फैशन ज्वैलरी की विशाल रेंज उपलब्ध होगी। टीना ने कहा कि इस ब्रांड की खास बात यह भी है कि पीपूल अवेरनेस संस्थान की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित ज्वैलरी और कपडो को मार्केट मे एक पहचान मिलेगी जिनसे उन महिलाओं को आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
टीना दत्ता ने किया राम्या स्टाईल स्टूडियों को शुभारंभ
राम्या के संस्थापक गिरिश के. वैष्णव ने बताया कि यह राम्या का पहला ब्रांडेड स्टाईल स्टूडियों है और आने वाले समय मे सुरत, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों मे भी राम्या के आऊटलेट खोले जायेंगे।
संस्थापक अनिता शर्मा ने बताया कि यहाँ पार्टी वियर गाउन्स, डिजाईनर वियर्स, कूर्तीज, टॉप, शॉर्ट कूर्तीज, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, सिल्वर प्लेटेड ज्वैलरी, एथनिक ज्वैलरी के साथ ही सैलून मे मेकअप, हेयर कट, साडी रेपिंग, आई मेकअप जैसी साज – श्रृंगार की हर सुविधा उपलब्ध रहेगी।
टीना दत्ता ने किया राम्या स्टाईल स्टूडियों को शुभारंभ
टीना के राम्या पहुँचने पर शहर की मशहूर मॉडल परीधि, ऊषा, श्रुति, गरीमा और रोशनी टीना को एस्कोर्ट करते हुए स्टाईल स्टूडियों पहुँची और सभी मॉडल्स ने फलों का गुलदस्ता देकर टीना का स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags