विश्व को शांति का संदेश देने हेतु देशभर से 30 लोग कारों में निकलेंगे लंदन के लिये

विश्व को शांति का संदेश देने हेतु देशभर से 30 लोग कारों में निकलेंगे लंदन के लिये

उदयपुर 1 अप्रैल 2019। श्री सांई वूमन एण्ड चिल्ड्रन सोसायटी अहमदाबाद, सृजन द स्पार्क एवं द होपर्स लीवे होली डे के संयुक्त तत्वावधान में देश में पिछले दिनों हुए पुलवामा आंतकी हमलें के बाद विश्व में शांति का संदेश देने हेतु उदयपुर के सृजन द स्पार्क संस्था के 2 सदस्यों सहित देशभर से 30 लोग आगामी 1 जुलाई को अहमदाबाद के साबरमती वर्ल्ड पीस कार रैली के रूप में लंदन के लिये निकलेंगे। जिन्हें गुजरात के राज्यपाल झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

 

विश्व को शांति का संदेश देने हेतु देशभर से 30 लोग कारों में निकलेंगे लंदन के लिये

उदयपुर 1 अप्रैल 2019। श्री सांई वूमन एण्ड चिल्ड्रन सोसायटी अहमदाबाद, सृजन द स्पार्क एवं द होपर्स लीवे होली डे के संयुक्त तत्वावधान में देश में पिछले दिनों हुए पुलवामा आंतकी हमलें के बाद विश्व में शांति का संदेश देने हेतु उदयपुर के सृजन द स्पार्क संस्था के 2 सदस्यों सहित देशभर से 30 लोग आगामी 1 जुलाई को अहमदाबाद के साबरमती वर्ल्ड पीस कार रैली के रूप में लंदन के लिये निकलेंगे। जिन्हें गुजरात के राज्यपाल झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

श्री सांई वूमन एण्ड चिल्ड्रन सोसायटी अहमदाबाद के बी.एम.सूद ने बताया कि यह रैली साबरमती से प्रारम्भ हो कर विभिन्न देशों की 17 हजार किमी.की यात्रा करते हुए 15 अगस्त को लंदन पंहुचेगी, जहाँ भारतीय ध्वज को फहराया जायेगा।

उन्होेंने बताया कि जहाँ भारत इस वर्ष भारत महात्मा गाँधी जी की 150वीं जन्मशती मना रहा है और वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2019-2028 तक के समय को नेल्सन मंडेला शान्ति दशक घोषित किया है। इस अवसर पर का पूरा लाभ लेते हुए विश्व में शांति स्थापित करने के लिये साईं वुमन एंड चिल्ड्रन ट्रस्ट, सृजन द स्पार्क के ए. के. पंवार, राजेंद्र शर्मा व दिनेश कटारिया ने विश्व शान्ति रैली 2019 का आयोजन करने का निर्णय लिया ताकि शांति की जो अलख महात्मा गांधी व नेलसन मंडेला ने जगायी उसे बुझने न देने और उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ये कार्य दुष्कर है क्योंकि हमने सीआरपीएफ के जवान खोये थे। ऐसे में पुनः विश्व शांति स्थापना हेतु हम नें राज्य, केंद्र सरकार सरकारी कंपनियों, तथा विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के सिंह, भारतीय दूतावास से इस कार रैली के आयोजन को लेकर आग्रह किया, जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की है।

रैली का नेतृत्व करने वाले कस्टम एण्ड एक्साईज के पूर्व मुख्य आयुक्त ए.के.पंवार ने कहा कि जब गुजरात के राज्यपाल ओ. पी. कोहली के समक्ष उक्त विचार को रखा तो वे बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने सहर्ष 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे साबरमती आश्रम से 17 हजार किमी. की इस कार रैली को प्रारम्भ करने की सहमति प्रदन की। यह कार रैली अम्बेडकर हाउस लंदन जा कर समाप्त होगी।

दिनेश कटारिया ने बताया कि विश्व शान्ति कार रैली में देश के विभिन्न शहरों के फिलहाल 30 लोगों ने समहमति प्रदान की है इसमें और लोग भी जुड़ने हेतु आगे आ रहे है। यह यात्रा 15 देशों और 105 शहरों से गुजरते हुए 41 दिनों मे पूर्ण होगी।

सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया सृजन द स्पार्क की और से राजेंद्र शर्मा व दिनेश कटारिया उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। रैली में उदयपुर के ही पवन धुपिया भी शामिल होंगे। इस रैली में आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, बीएसएफ व पुलिस विभाग के ऐसे जांबाज शहीद सैनिकों के 5 बच्चें विशेष रूप से इस रैली का हिस्सा होंगे।

इस कार रैली में 24×7 किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम होगी। पूरे सफर को जन जन तक पहुँचाने के लिए मीडिया की टीम भी रहेगी। रैली के लिए ट्रस्ट की और से नयी एसयूवी कार उपलब्ध करायी जायेगी। इस रैली के लिए अहमदाबाद के द इण्डियन हार्ट फाउण्डेशन एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के डाॅ. नितिन शाह तथा उदयपुर के होपर्स ली वे होलीडे का सहयोग मिल रहा है। इस कार रैली में लंदन जाने वाले इच्छुक व्यक्ति राजेन्द्र शर्मा से 9829043201 से सम्पर्क कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal