ख्वातीन के लिए अलग से जश्ने सकीना 2 को
दो दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस के तहत ख्वातीन (औरतों) के लिए जश्ने सकीना आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम विद्धान आलीमा इस्लाम की शिक्षा के बारे में, इमाम हुसैन व खानदाने अहले बैत के बारे में, शहादते इमाम हुसैन, इस्लामी मां-बहिनों को अपनी जिन्दगी किस तरह गुजारनी चाहिए, पडोसी हुकूक, छोटे-बडों के हुकूक, शौहर के हुकूक, मां-बाप व सास-ससुर के हुकुक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दो दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस के तहत ख्वातीन (औरतों) के लिए जश्ने सकीना आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम विद्धान आलीमा इस्लाम की शिक्षा के बारे में, इमाम हुसैन व खानदाने अहले बैत के बारे में, शहादते इमाम हुसैन, इस्लामी मां-बहिनों को अपनी जिन्दगी किस तरह गुजारनी चाहिए, पडोसी हुकूक, छोटे-बडों के हुकूक, शौहर के हुकूक, मां-बाप व सास-ससुर के हुकुक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह होंगी मुख्य वक्ता:
जश्ने सकीना 2 नवम्बर रविवार सुबह 11 बजे से अस्र की नमाज तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी सदारत मोहतरमा फातमा बीबी करेगी। कांफ्रेंस की मुख्य वक्ता आलिमा शहनुमा रज़वी प्रिंसीपल जामिया बनातुस्सालेहात कानपुर-युपी, संचालन इकरा फातमा अजहरी-चित्तोड़गढ़, तिलावत कारिया मोहम्मदी अशरफी, शाएरा नाजिया रजवी नूरी-मकराना, आलिमा कहकशां परवीन-घोसी-युपी भी शिर्कत करेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
