geetanjali-udaipurtimes

ख्वातीन के लिए अलग से जश्ने सकीना 2 को

दो दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस के तहत ख्वातीन (औरतों) के लिए जश्ने सकीना आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम विद्धान आलीमा इस्लाम की शिक्षा के बारे में, इमाम हुसैन व खानदाने अहले बैत के बारे में, शहादते इमाम हुसैन, इस्लामी मां-बहिनों को अपनी जिन्दगी किस तरह गुजारनी चाहिए, पडोसी हुकूक, छोटे-बडों के हुकूक, शौहर के हुकूक, मां-बाप व सास-ससुर के हुकुक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 | 

दो दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस के तहत ख्वातीन (औरतों) के लिए जश्ने सकीना आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम विद्धान आलीमा इस्लाम की शिक्षा के बारे में, इमाम हुसैन व खानदाने अहले बैत के बारे में, शहादते इमाम हुसैन, इस्लामी मां-बहिनों को अपनी जिन्दगी किस तरह गुजारनी चाहिए, पडोसी हुकूक, छोटे-बडों के हुकूक, शौहर के हुकूक, मां-बाप व सास-ससुर के हुकुक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह होंगी मुख्य वक्ता:

जश्ने सकीना 2 नवम्बर रविवार सुबह 11 बजे से अस्र की नमाज तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी सदारत मोहतरमा फातमा बीबी करेगी। कांफ्रेंस की मुख्य वक्ता आलिमा शहनुमा रज़वी प्रिंसीपल जामिया बनातुस्सालेहात कानपुर-युपी, संचालन इकरा फातमा अजहरी-चित्तोड़गढ़, तिलावत कारिया मोहम्मदी अशरफी, शाएरा नाजिया रजवी नूरी-मकराना, आलिमा कहकशां परवीन-घोसी-युपी भी शिर्कत करेंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal