आज मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द योम-ए-आशूरा मनायेंगें


आज मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द योम-ए-आशूरा मनायेंगें

आज मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द योम-ए-आशूरा मनायेंगें

 

आज मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द योम-ए-आशूरा मनायेंगें

शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि  आज मंगलवार को शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द योम-ए-आशूरा मनायेंगें ।

स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाड.ी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद एवं सैयदी खान्जीफीर साहब स्थित लूकमानी मस्जिद में प्रातः 10-00 बजे से वायज वायज शुरु होगी । समाज के अकीदतमन्द मौला इमाम हुसैन आपके अहलैबैत और आपके असहाब की भूख व प्यास की याद में भूखे प्यासे रहकर सुबह से शाम तक या हुसैन या हुसैन कहते हुए रोयेंगें एवं मातम मनायेंगें । कर्बला 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए विशेषरुप से मौला इमाम हुसैन, मौलाना अली अकबर मौलाना अली असगर , मौलाना अब्बास अलम्बरदार , कासिम , अब्दुल्लाह, औन व मोहम्मद , हबीब बिन मजाहिर इस तरह एक एक शहीद को याद कर नौहे पढे जायेंगें आंसू बहाये जायेंगें और शहादत का जिक्र कर मातम मनाया जायेगा ।

   मगरिब की नमाज के बाद सामूहिक इफतारी होगी । वसीले लिये जायेंगें दुआयें मांगी जायेगी विशेषरुप से मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब में लिये 53वे दाई-उल-मुतलक हिज हॉलीनेस डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतो आफियत के लिये व मुल्क में अमनचैन व खुशहाली की दुआयें मांगी जायेगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags