आज ‘‘हास्यचूड़मणि’’ से प्रारम्भ होगा नाट्य समारोह
भारतीय लोक कला मण्डल के 68 वें स्थापना दिवस पर आयोजित लोकानुरंजन मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन भी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने रंगारग प्रस्तुतियाॅं दी।
भारतीय लोक कला मण्डल के 68 वें स्थापना दिवस पर आयोजित लोकानुरंजन मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन भी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने रंगारग प्रस्तुतियाॅं दी।
निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर दिंनाक 22 से 24 फरवरी तक आयोजित लोकनुरंजन मेले के तीसरे दिन दिनांक 24.02.2019 को भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक कलाकारों के साथ ही प्रसिद्ध लोकनृत्य गुरू श्रीमती शकुंतला पंवार के शकुंतलम संस्थान, उदयपुर से लोक नृत्य सीख रही स्थानीय प्रतिभा झील सिसोदिया द्वारा भवाई लोक नृत्य की प्रस्तुति दि गई जिसे दर्शको ने बहुत ही सराहा इसके साथ ही भारतीय लोक कला मण्डल के कला दल द्वारा तेराताल और चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को अभिभूत किया।
जैसा कि विदित है कि भारतीय लोक कला मण्डल अपनी स्थापना से ही देशभर की लोक एवं आदिम कलाओं के साथ स्थानिय प्रतिभाओं को भी संरक्षण एवं संवर्धन देता आ रहा है इसी उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कला दलों के साथ उपरोक्त प्रस्तुतियाॅ दी गई। इन सब के अतिरिक्त राजस्थान का चकरी, मध्यप्रदेश का बधाई, उत्तराखण्ड का बारामास, गोवा का धनगर, महाराष्ट्र की लावणी, हरियाणा का धमाल एवं मथुरा का होली लोक नृत्यों का भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के निदेशक, डाॅ.लईक हुसैन व उपाध्यक्ष, रियाज तहसीन, मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल, सह सचिव, भगवत बाबेल ने मुख्य अतिथि लोकेश द्विवेदी, उप महापौर, नगर निगम, उदयपुर का स्वागत किया एवं संस्थापक पद्मश्री देवीलालजी सामर सा. की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इन कार्यक्रमों में आज दिनांक 25.02.2019 से 2.03.2019 तक दी परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय 15 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर राष्ट्रीय नाट्य समारोह का शुभारंभ होगा। जिसमें आज दिनांक 25.02.2019 को विहान सोश्यो कल्चरल वेलबीईंग सोसायटी, भोपाल, द्वारा सौरभ अनंत द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘हास्यचूड़ामणि’’ का मंचन होगा।
कल दिनांक 26.02.2019 को लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी रंगमण्डल कि चित्रा मोहन द्वारा निर्देशित ‘‘मच-मच गाड़ी’’ नाटक का मंचन किया जायेगा। दिनांक 27.02.2019 को ‘‘शापग्रस्त’’ नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन प्रिवेन्द्र सिंह लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी रंगमण्डल ने किया है। दिनांक 28.02.2019 को चित्रा मोहन द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘रिफ्लेक्शन अननोन’’ का मंचन किया जाएगा। दिनांक 01.03.2019 को अहमदाबाद के ‘‘रंगमंच नाट्य दल के द्वारा ‘‘कृष्णा’’ नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा जिसका निर्देशन अशोक बांठिया ने किया है, नाट्य समारोह के अन्तिम दिन 02.03.2019 को मीरा कल्चर सोसाईटी भिवानी के सोनू रोंझिया के द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘डाॅं. आप भी का मंचन होगा ।
कार्यक्रम के अंत में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग हेतु कला, साहित्य,संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग, राजस्थान सरकार, संगीत नाटक अकादमी- नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी-जोधपुर, भाषा एवं संस्कृति विभाग- तेलंगाना सरकार, हरियाणा कला परिषद्-चण्डीगढ़, कला एवं संस्कृति विभाग-गोवा, उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र- इलाहाबाद, दक्षिणी मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र-नागपुर आदि संस्थाओं, अकादमीयों एवं विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संस्थान में दिनांक 22 फरवरी से 02 मार्च 2019 तक आयोजित किये जा रहे शिल्प मेले में दिर भर दर्शको की भीड़ रही, मेले में बंगाल की दुर्गा प्रतिमाएॅ, केरल के हस्त निर्मित प्राकृतिक साबुन, कोटा डोरिया साड़िया, जयपुर के स्टोन के बने आभुषणों एवं मोलेला कि मिट्टी की बनी शिल्प वस्तुओं के प्रति काफी उत्साह दिखा, इसके साथ ही भारत सरकार के आदिवासी सहकारी बाज़ार विकास संघ (ट्राईफेड) द्वारा लगाई स्टाॅल्स जिसमें मेटल की बनी वस्तुएॅ, खादी एवं सूती वस्त्र भी मेले में आने वाले दर्शको को लुभा रहे है।
स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर सांय 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal