आज 5 जोड़े होंगे हमराह, करेगें निकाह एवं लेंगे फेरे एक साथ
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से शहर में दूसरा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार 21 मई को भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जहाँ 3 जोड़े मुस्लिम समाज के निकाह करेंगें, वही 2 हिन्दू जोड़ें फेरे लेंगें। सभी जोड़ों की बारात एक साथ अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से प्रातः साढ़े नौ बजे निकलेगी तो करीब साढ़े दस बजे तक भण्डारी दर्शक मण्डप पंहुचेगी। जहाँ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तोरण की रस्म अदा की जाएगी।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से शहर में दूसरा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार 21 मई को भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जहाँ 3 जोड़े मुस्लिम समाज के निकाह करेंगें, वही 2 हिन्दू जोड़ें फेरे लेंगें।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सभी जोड़ों की बारात एक साथ अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से प्रातः साढ़े नौ बजे निकलेगी तो करीब साढ़े दस बजे तक भण्डारी दर्शक मण्डप पंहुचेगी। जहाँ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तोरण की रस्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर प्रथम सामूहिक विवाह में भाग लेने जोड़ों के नाम निःशुल्क भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
उन्होेंने बताया कि आयोजकों की ओर से नव दम्पत्ति को जरूरत का सभी सामान एवं महिलाओं को रोजगार सृजन के निःशुल्क सिलाई मशीन दी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal