शहर की अन्य लैब के साथ मिलकर जनता को देंगे बेहतर सेवाः डाॅ. पूनम दास

शहर की अन्य लैब के साथ मिलकर जनता को देंगे बेहतर सेवाः डाॅ. पूनम दास

देश में हेलथकेयर सेवायें देने में अग्रणी मैक्स हेल्थकेयर की पैथोलोजी सेवा मैक्स लैब का आज मधुबन स्थित मेडिप्लाजा में इन्स्टीट्यूट ऑफ़ लेबोरेट्री मेडिसिन एण्ड ब्लड बैंक सर्विस की निदेशक डाॅ.पूनम दास,मैक्स लैब के वाइस प्रेसीडेन्ट एण्ड बिजनेस हेड हिमांशु त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही शहर अब उन चुनिन्दा शहरों में शामिल हो गया है जहाँ मैक्स लैब की डायग्नोस्टिक सेवायें दी जा रही है।

 

शहर की अन्य लैब के साथ मिलकर जनता को देंगे बेहतर सेवाः डाॅ. पूनम दास

देश में हेलथकेयर सेवायें देने में अग्रणी मैक्स हेल्थकेयर की पैथोलोजी सेवा मैक्स लैब का आज मधुबन स्थित मेडिप्लाजा में इन्स्टीट्यूट ऑफ़ लेबोरेट्री मेडिसिन एण्ड ब्लड बैंक सर्विस की निदेशक डाॅ.पूनम दास,मैक्स लैब के वाइस प्रेसीडेन्ट एण्ड बिजनेस हेड हिमांशु त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही शहर अब उन चुनिन्दा शहरों में शामिल हो गया है जहाँ मैक्स लैब की डायग्नोस्टिक सेवायें दी जा रही है।

इस अवसर पर डा. पूनम दास ने बताया कि आज भी देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 61 प्रतिशत मौतें बीमारी का सही अनुसंधान नहीं होने के कारण हो रही है। जिसमें ह्दय रोग, कैंसर एवं मधुमेह शामिल है। डायग्नोस्टिक टेस्ट चिकित्सक की सहायता के लिये नहीं वरन् शरीर को स्वस्थ रखने के लिये आवश्यक होते है। ये टेस्ट बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने में सहायक होते है। जीवन की दिनचर्या में बदलाव के साथ अपने शरीर के मेटाबोलिक सिन्ड्रोम को बिगड़ने से बचाने के लिये आमजन को जानना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि देश के 5 राज्यों में 5 मैक्स लैब अपना कार्य बेहतर तरीकें से कर रही है। उदयपुर में राजस्थान की पहली लैब है। जहाँ रोगियों को फ्री होम सेम्पिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। उदयपुर में मेडिकल हब बनता जा रही है। यहाँ के चिकित्सक अपने कार्य के प्रति गंभीर है इसलिये मैक्स हेल्थकेयर ने उदयपुर में अपनी लैब खोलने का निर्णय लिया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

शहर में डायग्नोस्टिक सेवा को बहेतर बनाने के लिये शहर में संचालित अन्य लैब के साथ पार्टनरशीप भी करेंगे ताकि रोगियों को अपनी जांच के लिये बाहर न जाना पड़े। उदयपुर की मैक्स लैब की सीधा जुड़ाव दिल्ली स्थित मैक्स की सेन्ट्रल लैब से होगा। एनसीआर में संचालित मैक्स हाॅस्पिटल में 10 लैब संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मैक्स लैब वेलनेस प्रोफाईल टेस्ट भी करेगा ताकि स्वस्थ शरीर में निकट भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के रोग की जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर डाॅ.हिमांशु त्यागी, मैक्स लैब के महाप्रबन्धक हरीश तरवानी, जनरल मेनेजर विक्रम वर्मा, मेनेेजर मनीष सेन सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। चैनल पार्टनर चिराग त्रिवेदी, ने बताया कि लैब के उद्घाटन अवसर पर सभी प्रकार के टेस्ट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। आज आमजन के लिये निःशुल्क ब्लड शुगर एवं थायराईड टेस्ट किये गये जिसमें 700 से अधिक लोगों ने ये अपनी जांचे निःशुल्क करायी, साथ ही फूल बाॅडी चेकअप की शुरूआत मात्र 799 रूपयें से की गयी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal