टोल टैक्स छूट की मियाद 1 दिसंबर तक बढ़ी
पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह मियाद 24 अक्टूबर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे एक दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह मियाद 24 नवम्बर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे एक दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
नोटबंदी के बाद हाईवे पर फुटकर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया था। अब एक दिसंबर तक देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा।
आठ नवंबर को मोदी सरकार ने मध्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था। इसके बाद से कैश की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए। देशभर के नेशनल हाईवे को फिलहाल टोल फ्री करना इसी का हिस्सा है।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal