14 सितम्बर को गोरमघाट भ्रमण


14 सितम्बर को गोरमघाट भ्रमण

वन्यजीव प्रभाग द्वारा आयोजित ईको टूर कार्यक्रमों के तहत आगामी रविवार 14 सितम्बर को गोरमघाट का भ्रमण करवाया जाएगा।

 

वन्यजीव प्रभाग द्वारा आयोजित ईको टूर कार्यक्रमों के तहत आगामी रविवार 14 सितम्बर को गोरमघाट का भ्रमण करवाया जाएगा।

मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव राहुल भटनागर ने बताया कि गोरमघाट टाडगढ-रावली अभयारण्य का सघन वन क्षेत्र हैं। दल के सदस्य उदयपुर से प्रात: 6 बजे बस द्वारा प्रस्थान कर 9 बजे कामलीघाट पहुंचेंगे। वहां नाश्ते के उपरान्त एक घण्टे की सघन वन क्षेत्र से ट्रेन यात्रा कर प्रतिभागी गोरमघाट पहुंचेंगे। वहां जंगल ट्रेकिंग के उपरान्त घने वन क्षेत्रों से बहते हुए झरनों व भोजन का आनन्द उठा सकेंगे।

ट्रेन से पुन: कामलीघाट पहुंच कर महाराणा प्रताप की विजय स्थली दिवेर का भ्रमण कराया जाएगा। गोरमघाट का भ्रमण शुल्क 900 रखा गया है, जिसमें समस्त व्यय शामिल हैं। इच्छुक प्रतिभागी मोबाईल नं. 9461048788 पर रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को सीतामाता अभयारण्य व जाखम डेम का भ्रमण कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags