जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा मनाए जा रहे भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह का छठा दिन सेंटर की सदस्याओं ने शोभागपुरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के नन्हे बच्चो के साथ मनाया।
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि आंगनवाड़ी पर जब बच्चो को सेंटर की सदस्याओं ने खिलौने दिए तो बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। सदस्याओं ने इन बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया ओर बच्चो को बिस्किट , टॉफियां भी दी।
आज विश्व शांति यज्ञ
अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि सप्ताहंत पर बुधवार को विश्वशांति की कामना के साथ णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप भोपालपुर स्थित केशव भवन में दोपहर 3 बजे किया जाएगा
महामंत्री कुसुम भंसाली ने बताया कि बच्चो को खिलोने देने के दौरान नैना दोशी, कल्पना भंडारी, सुमन जैन, कविता बोहरा, रेखा हड़पावत, ऊषा हड़पावत, संगीता पगारिया आदि सदस्याएं मौजूद रही।