आक्रोष में व्यापारी, कृषि मंडी 4 घंटे रही बंद
हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सविना कृषि मंडी में कल रात व्यापारियों के साथ हुई लूट की कोशिश के दौरान हुई फायरिंग के विरोध में आज मंडी व्यापार मण्डल ने सुबह 8 बजे मंडी के सभी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान मंडी के अन्दर खड़े वाहनों को ना बाहर जाने दिया और […]
हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सविना कृषि मंडी में कल रात व्यापारियों के साथ हुई लूट की कोशिश के दौरान हुई फायरिंग के विरोध में आज मंडी व्यापार मण्डल ने सुबह 8 बजे मंडी के सभी गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान मंडी के अन्दर खड़े वाहनों को ना बाहर जाने दिया और ना ही बाहर के वाहनों को अन्दर आने दिया गया, व्यापार मण्डल ने 12 बजे बाद प्रशासन के आलाधिकारियो के आश्वासन पर मंडी के गेट खोले।
जानकारी अनुसार, कल रात कृषि मंदी में होलसेल व्यापार करने वाले श्याम मिरानी (55) व पवन कुमार (35) शाम को अपनी दुकान से Rs. 1.5 लाख बैग में लेकर स्कूटर पर निकल रहे थे, अचानक पीछे से पैदल आ रहे दो नकाबपोश लूटेरों ने उनपर हमला कर दिया बैग छिनने के दोरान लूटेरों ने व्यापारियों पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया।
इस घटना के विरोध में मंडी व्यापार मण्डल ने आज सुबह 8 से 12 बजे तक मंडी परिसर में जमकर प्रदर्शन किया, व्यापारियों ने मण्डी के सभी गेट बंद कर दिए, व्यापारियों की मांगे उनकी सुरक्षा को लेकर थी ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो, व्यापारियों का कहना था की वे लोग किसी को भी ज्ञापन नहीं देगे एंव प्रशासन स्वंय हमारे पास आकर बात करेगा।
अंत में उदयपुर सिटी ए.डी.एम मोहम्मद यासीन पठान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने मौके पर जाकर व्यापारियों को शांत कर मांगो पर ध्यान देने का आश्वासन देकर और मंडी को खुलवाया।
कृषि मंडी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा की हमने अपनी मांगो में, मंडी के पास शाम 4 से रात 10 बजे तक पुलिस का जाब्ता तैनात रहने के साथ ही मंडी के सभी गेट पर गार्ड लगाए की मांग की है, तथा मंडी से लेकर पारस तक रोड के किनारे खड़ी ट्रकों को हटाया जाए, ताकि हम निर्भय होकर काम कर सकें।हिरण पुलिस ने बताया की, लूट के आरोपी उत्तर प्रदेश के आदतन अपराधी है, जानकारी मिली है की उदयपुर के विभ्भिन थानों में वांछित चलरहे अपराधी मलखान सिंह ने इन्हें लुट की वारदात को अन्जाम देने के लिए ही बुलाया था।
साथ ही पुलिस ने बताया ,की पकड़े गए आरोपीयो बहादुर ठाकुर (24) और प्रमोद श्रीवास्तव (34) की तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस कई मामलो में कर रही थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal