व्यापारियो ने नरपेप के प्रति दिखाया उत्साह


व्यापारियो ने नरपेप के प्रति दिखाया उत्साह

मतदाता सूचियो के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतू राष्ट्रीय अभियान नरपेप के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड का

 

मतदाता सूचियो के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतू राष्ट्रीय अभियान नरपेप के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड का अंकन मतदाता सूचियो मे किया जा रहा है जिससे मतदान दिवस की अवधिक सूचना पूनरीक्षण, अनुसूची शुद्धिकरण नोटिस जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्घ करवाई जा सके ।

इस अवसर पर देहलीगेट, अश्वनी बाजार, चेटक के 350 व्यापारियो ने हस्ताक्षर किये।

नरपेप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि फार्म संख्या 7 के माध्यम संे मतदाता अपनी इच्छानुसार किसी भी एक स्थान से नाम हटवाने तथा फार्म नं. 6,8 एवं 8क द्वारा नाम जोडने, अशुद्धियो को शुद्ध कराने , फोटो गुणवतता सुधार का कार्य अभियान के दौरान आवेदन कर सकते है।

जिसका निस्तारण संबंधित ई.आर.ओ. द्वारा 15 दिवस मे किया जाएगा ।साथ ही मतदाताओ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.eci.nic.in or www.nvsp.in पर जाकर आधार संख्या ,मोबाईल नं. व ई मेल आई. डी. को जोडा जा सकता है। क्षैत्र के व्यापारियो ने अधिक से अधिक मतदाताओ को शिविर स्थल पर पहुचंाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार तिवारी एवं डिम्पल दाधीच ने कहा क्षैत्र के सभी मतदाता व्यापारियो को एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन कर 12 जुलाई 2015 को लगने वाले शिविरो मे भाग लेकर लोकतंत्र मे अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags