पारम्परिक चिकित्सक गुणी करेंगें विभिन्न बीमारियों का इलाज


पारम्परिक चिकित्सक गुणी करेंगें विभिन्न बीमारियों का इलाज

अश्वगंधा की बलवर्द्धक खीर और जड़ी-बूटियों से बनी गुलाबी हर्बल टी के साथ शहर में ग्रामीण पारम्परिक चिकित्सा पद्धति साकार होगी । आदिवासी क्षैत्रों के पारम्परिक ग्राम्य चिकित्सक (गुणीजन) के द्वारा दिनांक 11 से 15 सितम्बर तक शहरी रोगियों की बीमारियों का उपचार किया जायेगा।

 

अश्वगंधा की बलवर्द्धक खीर और जड़ी-बूटियों से बनी गुलाबी हर्बल टी के साथ शहर में ग्रामीण पारम्परिक चिकित्सा पद्धति साकार होगी । आदिवासी क्षैत्रों के पारम्परिक ग्राम्य चिकित्सक (गुणीजन) के द्वारा दिनांक 11 से 15 सितम्बर तक शहरी रोगियों की बीमारियों का उपचार किया जायेगा।

राष्ट्रीय गुणी मिशन के द्ववारा पॉच दिवसीय पारम्परिक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चर्म रोग, गठिया, दमा, शुगर, पथरी, स्पोडलाटिस, सायटिका, कमर दर्द, कान-नाक -गला दर्द आदि रोगों का इलाज किया जायेगा। फतहपुरा स्थित मंगल श्री वाटिका मे आयोजित होने वाले इस शिविर मे शहर के रोगी देशी लाभर्थ शुल्क पर जड़ी-बूटियों से उपचार करा सकेगे ।

मिशन की संयोजिका भंवर धाभाई ने बताया कि शिविर में भीम, कुम्भलगढ, बडगांव, झाडौल, बिछिवाडा आदि गांवों के गुणी आए है जो वर्षो से पारम्परिक चिकित्सा से उपचार करते हुऐ काफी नाम कमा चुके है। उनका कहना है कि स्थानिय जड़ी-बूटियों और अन्य साधनों से विभिन्न बीमारियों का उपचार करने वाले सिद्वहस्त परम्परागत चिकित्सकों को मिशन की और से गुणी नाम दिया गया है। मिशन के सचिव वैद्य जियालाल ने बताया कि ये पारम्परिक चिकित्सक हड्डी बैठाने, मोच ठीक करने, चर्मरोग, दमा, सर्पदंश, गठिया, पुराने दर्द आदि का उपचार करने की आश्चर्यजनक क्षमता रखते है।

पारम्परिक जड़ी-बूटियों की खेती के जानकार लोग भी शिविर में बुलाए गए है। भीम काछबली के गुणी काश्तकार हेमसिंह, हजारीसिंह सफदे मुसली आदि अन्य वनौषधियों की खेती के गुर सिखाएंगे। धाबाई ने बताया कि पूर्व में लगाए गए गुणी प्रशिक्षण शिविर के दौरान रोगियों की उमडी भीड और मांग पर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जो हर महिने की 1-5 तारीख को भी आयांेजित किए जायंऐ।

राष्ट्रीय गुणी मिशन (आर.जी.एम) 15 वर्षो से पारम्परिक चिकित्सा पद्धति एवं ज्ञान के क्षैत्र मे उत्तर भारत के 9 राज्यों में कार्य कर रहा है। आर.जी.एम से जुड़े सभी साथी पारम्परिक स्वास्थ्य एवं ज्ञान संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सक्रिय है। मिशन का उद्धेश्य परम्परागत चिकित्सा पद्धति का संरक्षण एवं संर्वद्धन कर समुदाय को सस्ती-सुलभ एवं प्रभावकारी चिकित्सा उपलब्ध कराना है। मिशन राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार उत्तरांचल, हिमाचल एवं उडीसा आदि राज्यों में परम्परागत चिकित्सा पद्धति पर गुणियो के साथ काम कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags