परंपरागत रूप से होगा भौमट का रंगारंग आगाज
उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर आदिवासी इलाके मे बसे झाडोल मे आगामी 25 से 26 नवम्बर तक एक उत्सवी माहौल होगा। इस उत्सवी माहौल मे ना सिर्फ झाडोल बल्कि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के जनजाति समुदायो के दस हजार से ज्यादा लोगो सहित देश और विदेश से भी कई हस्तियां भी इस उत्सव का हिस्सा बनने पहुचेंगी। राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा झाडोल मे दो दिवसीय ‘‘ भौमट महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कई खेल -कूद प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी।
उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर आदिवासी इलाके मे बसे झाडोल मे आगामी 25 से 26 नवम्बर तक एक उत्सवी माहौल होगा। इस उत्सवी माहौल मे ना सिर्फ झाडोल बल्कि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के जनजाति समुदायो के दस हजार से ज्यादा लोगो सहित देश और विदेश से भी कई हस्तियां भी इस उत्सव का हिस्सा बनने पहुचेंगी। राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा झाडोल मे दो दिवसीय ‘‘ भौमट महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कई खेल -कूद प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी।
राजस्थान बाल कल्याण समिति के प्रबंधक गिरिजा शंकर शर्मा ने ‘‘भौमट महोत्सव’’ की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रतिवर्ष अपनी इकाईयों को एक साथ एक मंच पर सांस्कृतिक एंव खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है, जिसका नाम ‘‘ भौमट ‘‘ महोत्सव है। इस महोत्सव का ‘‘ भौमट ‘‘ नाम 2001 में रखा गया। इससे पूर्व इसे जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी भौमट 2017-18 का आयोजन 25 एंव 26 नवम्बर को संस्था के मुख्यालय झाड़ोल, पर आयोजित होगा जिसका उद्घाटन 25 नवम्बर को मुख्य अतिथि युरोपीय विदेश मामलात, युके अध्यक्ष Rtd. Hon’ble Baroness सन्दीप वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआरईडीए, भारत सरकार के चेयरमैन एंव एम.डी. के.एस. पोपली, AL- Dobowi Group के चेयरमैन सुरेन्द्र कन्धारी, मुक्ति श्री गु्रप के चेयरमैन अजयराज सुमार्गी, राविन गु्रप के चेयरमैन विजय कारिया एवं सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, डॉ. वीणा सनाढ्य के द्वारा किया जाएगा।
संस्था के संयोजक डॉ. एस.वी. सिंह ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही बाल मेले का आयोजन किया जाऐगा, जिसमे 180 से ज्यादा स्टॉलस लगाई जायेगी जिनमे संस्था द्वारा शिक्षा एवं खेल कूद के क्षैत्र मे किये गये कार्य, उपलब्धियां सहित अन्य सहयोगी संस्थानों की भी स्टॉल्स होगी। शाम को संस्था के विभिन्न विद्यालयों की और से आयोजन स्थल पर बने भव्य मंच पर रंगारंग सास्कृंतिक संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन संस्था द्वारा संचालित समस्त 11 महाविद्यालयों की खेल-कुद प्रतियोगिता होगी, जिनमें छात्र-छात्रा वर्ग के लिए एथलेटिक्स व कबड्डी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे आयोजन होगे वहीं शाम को मुख्य अतिथि सांसद, उदयपुर अर्जुनलाल जी मीणा, जिला प्रमुख, उदयपुर शान्तीलाल मेघवाल, स्थानीय विधायक हीरालाल दरांगी की उपस्थिति मे महोत्सव का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं मे श्रेष्ठ रहे विद्यार्थीयों को पारितोषिक वितरण के साथ होगा।
संस्था की कार्यक्रम संयोजक नीतू सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव भौेमट में देश- विदेश की कई हस्तिया आती है, पूर्व मे हुए भौमट महोत्सव मे जनजाति राज्यमंत्री भारत सरकार, कुलपति एमएलएसयु, कुलपति कोटा, कुलपति एमपीएयुटी, सीजीएम नाबार्ड, महाराणा महैन्द्र सिंह मेवाड़, घनश्याम सिंह कृष्णावत, बेरौनस सन्दीप वर्मा अन्तरराष्ट्रीय विकास मंत्री यू.के. सहित कई अन्तरराष्ट्रीय हस्तिया भौमट में भाग ले चूकी है।
संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर वीरेन्द्र चौबीसा ने बताया कि राजस्थान बाल कल्याण समिति की स्थापना प. जीवतराम शर्मा बाबूजी द्वारा 1981 में 17 बच्चों के स्कूल से की। राजस्थान बाल कल्याण समिति 36 वर्षो से अनवरत रूप से जनजाति क्षैत्र में कार्य कर रही है। वर्तमान में 11 महाविद्याालय, 7 विद्याालय, 13 जनजाति छात्रावास एंव 641 गावों में ग्रामीण विकास एंव शिक्षा का कार्य सरकार एंव सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से कर रही है। संस्था राजस्थान , गुजरात एंव मध्यप्रदेश के 23 जिलों में कार्यरत है। संस्था राजस्थान सरकार की मॉनीटरीग ऐजेन्सी, नाबार्ड रिजनल एडवाईजरी कमेटी सदस्य, पंचवर्षीय प्लान वर्किग ग्रुप सदस्य है। संस्था को अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्यमंत्री महोदया द्वारा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है। संस्था को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर व राष्ट्रीय एंव अन्तरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal