geetanjali-udaipurtimes

सवीना के बिलिया गांव में ट्रैफिक ASI की जली हुई लाश मिली

इलाके में फैली सनसनी
 | 

उदयपुर 30 दिसंबर 2025। सवीना थाना क्षेत्र के बिलिया गांव में ट्रैफिक जवान ASI राकेश मीणा की अपने ही मकान में जली हुई लाश मिली जिससे सविना थाना इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

सविना थाना क्षेत्र के बिलिया गांव में सुबह एक मकान में धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सविना थाना पुलिस ने देखा कि ट्रैफिक जवान ASI राकेश मीणा की लाश अपने ही मकान में जली हुई थी। घटना के समय मृतक के परिजन घर के बाहर थे।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई है। मृतक के घरवालों और आस-पास के लोगों में शोक की लहर है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।