6 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से स्वावलम्बी बनाने व दक्षता विकास के लिए आर्इसीआर्इसीआर्इ ग्रामीण उधमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपनी स्थापना से लेकर अब तक जिले में विभिन्न व्यवसायिक 135 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 6 हजार 950 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है।
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से स्वावलम्बी बनाने व दक्षता विकास के लिए आर्इसीआर्इसीआर्इ ग्रामीण उधमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपनी स्थापना से लेकर अब तक जिले में विभिन्न व्यवसायिक 135 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 6 हजार 950 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है।
संस्थान के निदेशक प्रवीण भटनागर ने बताया कि संस्थान द्वारा झाड़ोल ब्लाक में वन विभाग एवं कोन बेक कुडाल(महाराष्ट्र) के सहयोग से कथौड़ी व आदिवासी 50 युवक युवतियों को बांस फर्नीचर निर्माण कार्य का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है । प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों ने दो स्वंय सहायता समूह बनाकर बांस फर्नीचर बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है जिन्हें अब प्रति सदस्य प्रतिमाह औसतन 4 हजार 500 तक की आमदनी होने लगी है।
संस्थान द्वारा उधमिता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। कोटड़ा के जूड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि संस्थान से प्रशिक्षण लेने पर ग्रामीण युवा 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान की योजना का लाभ उठाकर बैंक ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय आवश्यकताओं एवं बाजार मांग को ध्यान में रखते हुए संस्थान नये व्यवसायोंं के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शीघ्र प्रारम्भ करने जा रहा है। भविष्य में मोबाइल रिपेयरिंग, चुनार्इ कारीगर(राज मिस्त्री), कार बैनिडंग,(आरसीसी कार्य), इलेक्ट्रीशियन,नल फिटिंग, घर की बिजली फीटींग, कुक (रसोइया), वाहन चालक, सुरक्षा गार्ड, मोटर वार्इणिडंग,गैस वेलिडंग एवं कटिंग, मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी पार्लर, डीज़ल मैकेनिक, हाउस किपिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण(महिला) आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal