विज्ञान महाविधालय में ई –पुस्तकों का प्रशिक्षण


विज्ञान महाविधालय में ई –पुस्तकों का प्रशिक्षण

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के संघटक विज्ञान महाविधालय के पुस्तकालय द्वारा ई.पुस्तकों के सफल एक्सेस हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें इब्रेरी दिल्ली के विषय विशेषज्ञ आलोक कुमार ने शिक्षकों, छात्रों एवं शोधकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।

 

विज्ञान महाविधालय में ई –पुस्तकों का प्रशिक्षण

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के संघटक विज्ञान महाविधालय के पुस्तकालय द्वारा ई.पुस्तकों के सफल एक्सेस हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें इब्रेरी दिल्ली के विषय विशेषज्ञ आलोक कुमार ने शिक्षकों, छात्रों एवं शोधकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।

प्रो. महीप भटनागर डीन विज्ञान महाविधालय ने सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को बधाई देते हुए अपने संबोधन में ई- पुस्तकों के महत्व, उपयोगिता व नई तकनीकी से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज परिसर में ई-तकनीकी व छात्रों के करियर के नवनिर्माण को बढावा देने की बात कही।

विज्ञान महाविधालय में ई –पुस्तकों का प्रशिक्षण

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पी. एस. राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया और पुस्तकालय में उपलब्ध इलेक्ट्रोनिक रिर्सोसेज, शुरू की गई लाइब्रेरी अलर्ट सेवा एवं ई -पुस्तकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई – पुस्तकों को पेनड्राइव में सुरक्षित रखना, एक्सेस, पर्सनल लार्इब्रेरी बनाना, बुक्स में टेक्सट को हाईलाइट, फुलटेक्सट डाउनलोडिंग एवं पुस्तकों का ओडियों फार्मेट में सुनना आदि समझाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags