
10 फरवरी को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों-युवाओं को पिलाएंगे खुराक
नेशनल डीवर्मिंग दिवस (10 फरवरी) के सफल आयोजन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को हुआ।
प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर ने डीवर्मिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नेशनल डीवर्मिंग दिवस 10 फरवरी को मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य एलबेंडाजोल की दवा पिलाकर/खिलाकर डीवर्मिंग (कृमिमुक्त) करना है, ताकि बच्चों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकें। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग (प्राथमिक एवं माध्यमिक) तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। ताकि वे अपने स्तर पर नेशनल डीवर्मिंग दिवस की जानकारी दे सके।