आमजन को वोटिंग सिखाने हेतु प्रशिक्षण
शहर के चेतक सर्किल स्थित गुरुगोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज चुनाव समिति द्वारा वोटिंग मशीन को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 70 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। दूसरी और संत तरेसा सी. सै. स्कूल में मतदान हेतु जागरूकता लाने की सोच से 'मतदाता जागरूकता अभियान' का आगाज किया गया।
शहर के चेतक सर्किल स्थित गुरुगोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज चुनाव समिति द्वारा वोटिंग मशीन को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 70 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। दूसरी और संत तरेसा सी. सै. स्कूल में मतदान हेतु जागरूकता लाने की सोच से ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ का आगाज किया गया।
बूथ लेवल ऑफिसर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वोटिंग मशीन के बारे में आम लोगों को जानकारी देना और लोगों में वोटिंग मशीन के बारे में जागरूक लाना है। प्रशिक्षण में न सिर्फ वोटर को बल्कि स्कूली बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
स्काउट के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज –
शहर के संत तरेसा सी. सै. स्कूल, पुष्पगिरि में मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान का आगाज स्काउट एवं गाईड के सौजन्य से किया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने सभी विद्यार्थियों को सामूहिक संकल्प दिलाया कि वे अपने घर – परिवार एवं आस पडोस के सभी मतदाताओं को 1 दिसम्बर 2013 को होने वाले मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
सुजान सिंह छाबडा ने सही व्यक्ति को चुनने एवं सरकार बनाने की बात कहीं। सुरेश खटीक ने भी मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्रीमती कृष्णा चौहान ने इस अभियान को घर परिवार से आगे आस पास के लोगों तक पहुँचाने का अनुरोध किया तो गब्बर सिंह के अभिनय को मंच पर उतारते हुए सोहन सुहालका ने मनोरंजक तरीके से मतदान की अनिवार्यता को दोहराया।
प्रदीप शर्मा ने सजग मतदाता मतदान को प्रेरित करने वाला काव्य पाठ किया। दिलखुश गोयल द्वारा इस आयोजन से सम्बंधित ओजपूर्ण नारों से पाण्डाल गूंजायमान हो उठा। स्काउट एवं गाईड के तत्वाधान में नन्हें स्काउटस एवं गाईड्स ने विविध बैनर्स एव पोस्टर्स एवं स्लोगन थाम कर पूरे इलाके में गली – गली जा कर, जोशपूर्ण नारे लगाकर मतदान के प्रति जागरूकता अभियान को अंजाम दिया तथा रैली के दौरान विभिन्न गलियों मोहल्लों के निवासियों ने अपने घरों से बाहर आकर मतदाता जागरूकता अभियान की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
कैसे करें वोट?
चुनाव अधिकारी राठौड़ ने बताया कि, दो तरह की मशीन उपयोग में ली जाती है – एक तो बेलेट मशीन, जो बीएलओ के पास होती है; जबकि दूसरी मशीन कण्ट्रोल यूनिट मशीन होती है, जिससे मतदाता मत डालता है। बेलेट मशीन से बीएलओ द्वारा बटन दबाकर इश्यू करने के बाद कण्ट्रोल यूनिट वोटिंग मशीन में ग्रीन लाइट ऑन होती है, उसके बाद ही वोटर वोटिंग कर पाटा है। एक मतदाता एक बार ही कण्ट्रोल यूनिट वोटिंग मशीन का उपयोग कर मतदान कर पाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal