एक जुलाई से ट्रेन की नई समय सारिणी, समय में आंशिक परिवर्तन


एक जुलाई से ट्रेन की नई समय सारिणी, समय में आंशिक परिवर्तन

उदयपुर 27 जून 2019, रेलवे प्रशासन ने आगामी एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com  पर गाड़ी का समय जांच ले।

 

एक जुलाई से ट्रेन की नई समय सारिणी, समय में आंशिक परिवर्तन

उदयपुर 27 जून 2019, रेलवे प्रशासन ने आगामी एक जुलाई से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com  पर गाड़ी का समय जांच ले।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार 01 जुलाई 2019 से लागू नई समय सारिणी के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार उदयपुर से आने जाने वाली 14 ट्रेनों में समय का आंशिक परिवर्तन होगा। इसी प्रकार जयपुर स्टेशन पर 24, जोधपुर स्टेशन पर 54, अजमेर स्टेशन पर 23 एवं बीकानेर स्टेशन पर 14 ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन होगा।

उदयपुर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ट्रैन के समय सारिणी के अनुसार ट्रैन संख्या 59836 उदयपुर मंदसौर पैसेंजर जो पूर्व में 14:15 की बजाय 14:25 पर रवाना होगी। ट्रैन संख्या 12982 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (चेतक एक्सप्रेस) 17:15 की बजाय 17:00 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रैन संख्या 19667 उदयपुर – मैसूर एक्सप्रेस 21:00 की बजाय 21:10 पर रवाना होगी। ट्रैन संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 21:00 की बजाय 21:10 एवं ट्रैन संख्या 12996 उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 21:35 की बजाय 21:10 पर प्रस्थान करेंगी। ट्रैन संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस 23:10 के स्थान पर 23:30 और ट्रैन संख्या 19669 उदयपुर-पटना एक्सप्रेस 12:20 के स्थान पर 12:45 बजे प्रस्थान करेंगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इसी प्रकार उदयपुर स्टेशन पर आने वाली 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर राजस्थान हमसफ़र एक्सप्रेस और ट्रैन संख्या 19668 मैसूर-उदयपुर एक्सप्रेस 04:55 की बजाय 04:45 पर पहुंचेगी। ट्रैन संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस 16:20 की बजाय 16:10 पर पहुंचेगी। अजमेर के मदार जंक्शन से चलने वाली अजमेर-उदयपुर पैसेंजर ट्रैन 17:10 के स्थान पर 17:25 पर पहुंचेगी। ट्रैन संख्या 19610 हरिद्वार-उदयपुर एक्सप्रेस 16:50 की जगह 16:55 पर पहुंचेगी। ट्रैन संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस 05:20 की बजाय 05:05 पर पहुंचेगी। ट्रैन संख्या 19327 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस 23:59 के स्थान 23:55 पर पहुँच जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal