153 वरिष्ठ नागरिकों के लगे ट्रांसडर्मल पैच
महावीर इन्टरनेशनल एवं उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः फतहसागर पाल पर झरना छोर पर वरिष्ठ नगारिकों एवं प्रातःकालीन सैर करने वालों के लिए ओर्थाेपेडिक शिविर लगाया गया। जिसमें 153 वरिष्ठ नागरिकों को शरीर में दर्द वाले स्थान पर ट्रांसडर्मल पैच लगाकर दर्द में राहत प्रदान की गई।
महावीर इन्टरनेशनल एवं उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः फतहसागर पाल पर झरना छोर पर वरिष्ठ नगारिकों एवं प्रातःकालीन सैर करने वालों के लिए ओर्थाेपेडिक शिविर लगाया गया। जिसमें 153 वरिष्ठ नागरिकों को शरीर में दर्द वाले स्थान पर ट्रांसडर्मल पैच लगाकर दर्द में राहत प्रदान की गई।
उदयपुर ऑर्थोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार एवं सचिव डॉ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि शरीर के दर्द वाले स्थान पर ट्रांसडर्मल पैच लगाकर रोगी को राहत प्रदान की जाती है। मुख्यतः यह पैच फ्रोजन शोल्डर, आर्थराईटिस, घुटनो के दर्द, क्रोनिक कमर दर्द के रोगियों के लिए काफी लाभदायक है।
महावीर इन्टरनेशनल के उदयपुर शाखा के चेयरमेन वीर बी.एल.खमेसरा एवं सचिव वीर के.एस.भण्डारी ने बताया कि शिविर में डॉ. बी.एल.कुमार, डॉ.अनुराग तलेसरा,डॉ. लक्ष्मी, डॉ. अनामेन्द्र शर्मा, डॉ. ए.के.मेहरा, डॉ. विनोद पोरवाल, फिजियोथेरेपिस्ट कल्पेश पूर्बिया, बहादुरसिंह, सुधांशु सिंह, के.एस.भण्डारी, पी.सी.सामर, गणेश डागलिया, अरविन्द चित्तौड़ा, राजेन्द्र बापना, यशवन्त वर्डिया आदि वीर-वीराओं ने सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि यह एक नवीन तकनीक है जिसका लाभ इस प्रकार के रोगियों को लेना चाहिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal