परिवहन विभाग – आवेदन पत्र आमंत्रितआवेदन पत्र आमंत्रित
परिवहन विभाग ने समस्त अधिसूचित मार्गों पर शेष रहे स्कोप के विरूद्ध निजी मंजिली वाहनों को अनुज्ञापत्र स्वीकृत किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
परिवहन विभाग ने समस्त अधिसूचित मार्गों पर शेष रहे स्कोप के विरूद्ध निजी मंजिली वाहनों को अनुज्ञापत्र स्वीकृत किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
प्रादेषिक परिवहन अधिकारी डाॅ. मन्ना लाल रावत ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकार के अपर सचिव की विज्ञप्ति अनुसार निजी वाहन स्वामी 476 राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अब तक जारी किये गये परमिट के पश्चात् शेष रहे स्कोप के विरूद्ध आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। निजी वाहन स्वामी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनंाक 1 अगस्त, 2016 को सायं 6 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एकल एवं संयुक्त मार्गों हेतु उस प्रादेषिक परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने हैं, जिसके क्षेत्राधिकार में मार्ग का सर्वाधिक मार्गांष पड़ता है। इसी के साथ लोक परिवहन सेवा योजना के अन्तर्गत पूर्व में जारी अनुज्ञापत्रों में अधिसूचित या गैर अधिसूचित मार्ग के सम्मिलितिकरण हेतु भी आवेदन किये जा सकेंगे।
प्रादेषिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि अधिसूचित मार्गों एवं उन पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गये स्कोप व शेष रिक्तियों का विवरण विभागीय वेबसाइट ूूूण्जतंदेचवतजण्तंरंेजींदण्हवअण्पद के त्च्ज्ै ज्ंइ पर भी उपलब्ध है। जहां आवेदक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व उदयपुर भ्रमण के दौरान विभागीय मंत्री श्री बाबू लाल वर्मा ने प्रादेषिक परिवहन कार्यालय उदयपुर का निरीक्षण किया एवं कार्यालय के कामकाज का जायजा लिया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए आमजन का आव्हान किया कि बिगड़ती पारिस्थिकी एवं जलवायु में मानव अस्तित्व के लिये वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण कर्म हो गया है। यह आवष्यक हो गया है कि प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष रौपे एवं उसका संरक्षण तथा संवर्द्धन करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal