
एयरलाइन कम्पनियो द्वारा एयर ट्रेवल एजेन्ट्स का कमीशन बंद करने के विरोध मे मगंलवार को देश भर के एयर ट्रेवल एजेन्टो ने हवाई टिकट बुकिंग नही की इस राष्ट्रव्यापी बहिष्कार मे उदयपुर के 40 एजेन्ट्स भी शामिल हुये। उदयपुर एयर ट्रेवल एसोसिएशन के महादेव दमानी ने बताया कि एयर कम्पनिय ने टिकट बुकिंग पर कमीशन देना बंद कर दिया है और कंपनियो का कहना है कि कमीशन यात्रियो से लिया जाए। दुसरी ओर कई एजेन्टो का कहना है कि कंपनियो के द्वारा ट्राजेक्शन फीस का भार यात्रियो पर डालना सही नही है। कंपनियो के द्वारा पूर्व मे एजेन्टो को 9 फीसदी दिया जाता था, जो घटते-घटते 1 फीसदी कर दिया गया था, लेकिन अब तो यह पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
कंपनियो को 90 फीसदी कमाई एजेन्टो के माध्यम से ही लायरा ट्रावेल्स के नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कंपनियो का 90 फीसदी रेवन्यू कलेक्शन एजेन्ट्स के जरिए ही होता है। इसके बावजूद एजेन्टो को कमीशन नही देना अनुचित है और एजेन्ट्स ग्राहक एवं कंपनी के बीच मध्यस्थ की भुमिका निभाता है। उसे पहले की तरह ही कमीशन देना चाहिए। पूर्व मे एयरलाइन कंपनियो के द्वारा हवाई यात्रियो को नाश्ता से लेकर खाना तक मुफ्त मे परोसा जाता था, लेकिन आजकल टॉयलेट के अलावा सभी सुविधाओ पर चार्ज वसूले जाते है। एजेन्टो के द्वारा टिकट न बनाने पर कई यात्रीयो को असुविधाओ का सामना करना पड़ा और स्वयं एयरपोर्ट पर जाकर टिकट बनवाये।