एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर शिविर में 103 रोगियों का हुआ ईलाज


एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर शिविर में 103 रोगियों का हुआ ईलाज

रोटरी क्लब उदयपुर एवं सेवा भारती हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज हरिदासजी की मगरी स्थित सेवा भारती हाॅस्पिटल में एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डाॅ. बी.एल.सिरोया के नेतृत्व में निःशुल्क एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 103 विभिन्न रोगों के रोगियों का ईलाज कर राहत प्रदान की गई।

 
एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर शिविर में 103 रोगियों का हुआ ईलाज

रोटरी क्लब उदयपुर एवं सेवा भारती हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज हरिदासजी की मगरी स्थित सेवा भारती हाॅस्पिटल में एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डाॅ. बी.एल.सिरोया के नेतृत्व में निःशुल्क एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 103 विभिन्न रोगों के रोगियों का ईलाज कर राहत प्रदान की गई।

डाॅ. सिरोया ने बताया कि शिविर में रंग बदलता चेहरा लिये रोगी भी आया जिसका पिछले 3 दिनों में सुधार दिखाई दे रहा है। सेरेब्रल पल्सी जैसी असाध्य बीमारी का भी ईलाज इस उपचार में संभव है। उन्होेंने बताया कि एक्यूपंक्चर एवं एक्यूपे्रशर चिकित्सा पद्धति से पिछले लम्बे समय से चल रही विभिन्न बीमारियों सहित असाध्य रोगों स्पोन्डिलाईसिस, पेरेलाईसिस,एलर्जिक, जुकाम, बेकपेन, कमरदर्द, घुटनों का दर्द, श्वांस रोग सहित विभिन्न प्रकार के पुराने दर्द का इस चिकित्सा पद्धति से किये जाने वाले ईलाज से अन्य चिकित्सा पऋति की तुलना में रोगी बहुत कम समय में ठीक हो सकता है। सबसे प्रमुख बात इस पद्धति में कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है।

क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि शिविर में 103 रोगियों को डाॅ. बी.एल.सिरोया द्वारा रोगियों को उपचार प्रदान किया गया। शिविर की सफलता को देखते हुए सेवा भारती हाॅस्पिटल के साथ निकट भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार का एक शिविर आयोजित किया जाएगा।

क्लब सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर एम.के.टाया, वीरेन्द्र सिरोया, ओ.पी.सहलोत, रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन श्यामलाल कुमावत, हाॅस्पिटल के प्रबन्ध संचालक यशवन्त पालीवाल,मेडीकल डायरेक्टर डाॅ. वल्लभ पारीख, शिवनारायण, लता नायक, दिनेश सुखवाल, रवि नाहर, भगवान वैष्णव सहित अनेक सदस्य एवं हाॅस्पिटल के चिकित्सक एवं स्टाॅफ मौजूद था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags