सामूहिक शादी सम्मेलन में रूझान बढ़ा,11 जोड़ों का पंजीयन


सामूहिक शादी सम्मेलन में रूझान बढ़ा,11 जोड़ों का पंजीयन

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 3 जनवरी, 2016 को होने वाले सामूहिक शादी सम्मेलन के लिए 11 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। पूर्व में चार सामूहिक शादी सम्मेलन की सफलताओं के मद्देनजर अभी और जोड़ों का पंजीयन किया जा रहा है।

 

सामूहिक शादी सम्मेलन में रूझान बढ़ा,11 जोड़ों का पंजीयन

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 3 जनवरी, 2016 को होने वाले सामूहिक शादी सम्मेलन के लिए 11 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। पूर्व में चार सामूहिक शादी सम्मेलन की सफलताओं के मद्देनजर अभी और जोड़ों का पंजीयन किया जा रहा है।

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि 11 जोड़ों का निशुल्क विवाह कराया जाएगा। समाज में दीमक की तरह फैल रही दहेज प्रथा से मुक्ति पाने के लिए भी सामूहिक शादी सम्मेलन अत्यावश्यक हो गए हैं।

विवाह कमेटियों के गठन से पूर्व कुरआन ख्वानी हुई। वतन की खुशहाली और तरक्की की दुआओं के साथ हाजी अब्दुर्रहमान, फैय्याज अब्बास भालम वाला, लियाकत अहमद के लिए सवाब की दुआएं की गई। इस मौके पर अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, अल्पसंख्यक निदेशक रफीक खान, मोहम्मद रिजवान, मुस्तफा रजा, यूथ अध्यक्ष बाबू खान, प्रवक्ता अशरफ जिलानी, जाकिर हुसैन घाटीवाला, सलीम अगवानी, रियाज राही, शहजाद रिजवी, नवमनोनीत यूथ उपाध्यक्ष साजिद हुसैन, अब्दुल कादिर का सम्मान किया गया। अध्यक्ष डॉ. अगवानी ने बताया कि अगली सामूहिक विवाह मई, 2016 में सर्वधर्म के लिए होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags