जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने उदयपुर में 138 जनजाति प्रतिभाओं को सम्मानित किया
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने जनजाति अंचलों में विभिन्न क्षेत्रों में से संबंधित प्रतिभाओं को निखारने और जनजाति क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए व्यापक प्रयासों पर जोर दिया है और कहा है कि इस दिशा में हर स्तर पर बेहतर परिवर्तन लाया जाकर आदर्श माहौल स्थापिज किया जाएगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने जनजाति अंचलों में विभिन्न क्षेत्रों में से संबंधित प्रतिभाओं को निखारने और जनजाति क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए व्यापक प्रयासों पर जोर दिया है और कहा है कि इस दिशा में हर स्तर पर बेहतर परिवर्तन लाया जाकर आदर्श माहौल स्थापिज किया जाएगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने बुधवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर ढीकली स्थित मॉडल पब्लिक रेजिडेन्शियल विद्यालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागए राजस्थान और माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा व अन्य अतिथियों ने समारोह में संभाग भर की विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 138 जनजाति प्रतिभाओं को नकद प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशिए प्रशस्ति पत्रध्स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 78 पुरुष तथा 60 महिला प्रतिभाएं सम्मिलित हैं। इन प्रतिभाओं को कुल 10 लाख की प्रोत्साहन पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में पीएचण्डीण् उपाधि पाने वाले 2, राजपत्रित सेवाओं में चयनित 4, पीएमटीध्पीईटीध्आईआईटी में चयनित 52, यूजीध्पीजी परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 28, बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 14 और दसवीं में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले 38 विद्यार्थी शामिल हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री मीणा ने प्रतिभावान जनजाति छात्रों के लिए निर्धारित छात्रावासों में प्रवेश संबंधित नियमों में आमूलचूल परिवर्तन लाए जाने और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के प्रवेश की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए इसके लिए टीम गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश भेजकर वहाँ के प्रवेश नियमों का अध्ययन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनजाति क्षेत्रीय विकास की गतिविधियों को भी इन राज्यों के मुकाबले बराबरी पर लाने के प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सभी से समर्पित प्रयासों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने उदयपुर शहर में संचालित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागीय छात्रावासों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष परीक्षण के तौर पर बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति का प्रबन्ध किया गया है। इससे छात्रावासोें की व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार आएगा। इसे जनजाति क्षेत्र के सभी छात्रावासों व संस्थानों में लागू करने की योजना है। उन्होंने छात्रावासों की कमियों को दूर करनेए इनके प्रबन्ध को सुधारने तथा विद्यार्थियों के लिए आवासीय एवं शिक्षण व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के साथ ही प्रतिभाओं में निखार लाने के हरसंभव प्रयासों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में मॉडल पब्लिक रेजिडेन्शियल स्कूल से वंचित रह गए क्षेत्रों में मॉडल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे ताकि जनजाति क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त और समुचित अवसर प्राप्त हो सकें। इसके लिए उन्होंने एक माह में इन स्कूलों के प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा और खेलकूद से लेकर सभी क्षेत्रों में मौलिक प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैए बल्कि इन्हें संवार कर आगे लाने के लिए बहुआयामी एवं ठोस प्रयासों के साथ ही सतत मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन जरूरी है। यह काम हम सभी को मिलजुलकर करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए निर्धारित राशि का पूरा.पूरा सदुपयोग होना चाहिए।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त को खेल छात्रावासों में खेलकूद की सुविधाओं की एक माह में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त भवानीसिंह देथा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समारोह आयोजन के उद्देश्यों एवं विभागीय गतिविधियों पर जानकारी दी। समारोह का संचालन जिला रोजगार अधिकारी धनपतसिंह ने किया। आभार प्रदर्शन टीआरआई निदेशक बीण्एलण् कटारा ने किया। इससे पूर्व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उदयपुर जिले की 51 जनजाति बालिकाओं को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा निःशुल्क स्कूटी वितरित की। इन बालिकाओं ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने उदयपुर में मधुबन क्षेत्र में संचालित बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा बालिकाओं से बातचीत कर समस्याएं जानीं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal