जनजाति प्रतिभा सम्मान शनिवार को
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष 2013-14 का आयोजन शनिवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सुखा$िड$या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष 2013-14 का आयोजन शनिवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सुखाडिया विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
टीआरआई निदेशक हर्ष सावनसुखा ने बताया कि समारोह में कुल 198 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। पीएच.डी उपाधि प्राप्त करने वाले 7, आरएएस/आरटीएस में चयनित 3, अन्य राजपत्रित सेवाओं में 18, केन्द्रीय एवं अन्य प्रतिष्ठित सेवा में चयनित 3, खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु 25, आईआईटी-जेईई में चयनित 10 प्रतिभाओं को पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली क्रमश: 18 एवं 13 प्रतिभाओं, पीएमटी में चयनित 51, कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15, कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 को प्रोत्साहन स्वरूप तीन हजार रुपये से सम्मानित किया जा रहा है।
समारोह में कुल 198 प्रतिभाओं में से 146 छात्र एवं 52 छात्रा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में अभ्यर्थी को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal