शायर राहत इंदौरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शायर राहत इंदौरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 
शायर राहत इंदौरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सृजन द स्पार्क एपेक्स संस्था ने देश के ख्यातनाम शायर राहत इंदौरी के निधन पर आज पूंला में श्रृद्धांजली सभा आयोजित की।
 

उदयपुर 14 अगस्त 2020 । सृजन द स्पार्क एपेक्स संस्था ने देश के ख्यातनाम शायर राहत इंदौरी के निधन पर आज पूंला में श्रृद्धांजली सभा आयोजित की।

संस्था के अध्यक्ष राजेश खमसेरा ने बताया कि जी.आर.लोढ़ा के निवास पर आयोजित इस सभा में बताया कि गया कि राहत इंदौरी के शेरों में गूढ़ रहस्य छिपा रहता था। उनकी शायरी व उनके पड़ने के निराले अन्दाज ने उन्होंने न केवल अपने लाखों फोेलोअर्स बना लिये थे वरन् वे देश के अन्य शायरों से अलग मुकाम दिया।

संस्था के उपाध्यक्ष अब्बासअली बन्दुकवाला ने अपनी खिराजे ए अकीदत पेश करते हुए सृजन द स्पार्क के पहले सालाना कार्यक्रम जश्न ए परवाज़ से लेकर आज तक अनेक मुशायरों के कार्यक्रम में आयें।  

इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, सचिव दिनेश कटारिया, उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, उद्योगपति मानिक नाहर, गोविन्द अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश लोढ़़ा ने राहत इंदौरी के निधन से देश को बहुत बड़ा नुकसान बताया। सभी ने 2 मिनिट मौन रखकर श्रृद्धांजली दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal