राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को किया नमन


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को किया नमन

जिले भर में मनाया शहीद दिवस

 
shaheed diwas

उदयपुर 30 जनवरी 2023 । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिले भर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित हुई। 

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। जिला कलक्टर सहित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कर राष्ट्रपिता को नमन किया। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जनहित में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा राम धुन के साथ गांधी जी के प्रिय गीतों का गायन कर गांधीजी को याद किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा सहित एडीएम सिटी प्रभा गौतम, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य फिरोज अहमद शेख, अशोक तंबोली, सुभाष चित्तौड़ा, डॉ. संदीप गर्ग, उमेश शर्मा, भगवान सोनी, भगवती प्रजापत सहित अन्य गांधीवादी विचारक व गणमान्य लोग की भागीदारी रही। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal