जिला कांग्रेस द्वारा गोष्ठी का आयोजन
उदयपुर। 2अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन हुआ। देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि सोच है। देश को तोड़ने वाली ताकते उस सोच को नहीं खतम नही कर सकते। सम्पूर्ण राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज देश में जो माहौल बना हुआ है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। और इस नकारात्मक माहौल को महात्मा गांधी जी के जीवन मूल्य और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करके ही खत्म किया जा सकता है। और आज हम सब मिलकर प्रण करे कि हम सभी गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों का अनुसरण करके ही देश में सकारात्मक माहौल बनाएं रखेंगे।
राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि आज के युवाओं में गांधी जी और शास्त्री जी की सोच का प्रचार प्रसार करना बहुत जरूरी है। जिससे की युवाओं को उनकी सोच के बारे में पता चला सके। ताकि देश का युवा भी गांधी जी और शास्त्री जी की सोच को केंद्र में रखकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी, राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक कटारा, देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री मोड़ सिंह सिसोदिया, नवल सिंह चुंडावत, देहात जिला कांग्रेस महासचिव महेश त्रिपाठी, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, कमल चौधरी, टीटू सुथार, कमलेश पटेल, लक्ष्मी लाल सोनी, रतन लाल पूर्बिया, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, इंटक नेता गोपाल चरपोटा, धनपाल जैन, किशन सिंह चुंडावत,सुरेश तराठी, लीला शंकर मेघवाल, मुस्तफा शेख, ज्ञान प्रकाश सेन, ओम प्रकाश गमेती, अर्जुन लाल मेघवाल, हेमंत गरासिया लोकेश त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण पुरोहित सहित कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन डॉ संजीव राजपुरोहित ने किया। और धन्यवाद मदन सिंह बाबरवाल ने दिया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन ने दी श्रद्धांजलि
उदयपुर 2 अक्टूबर 2024।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को प्रातः 07:30 बजे गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिती के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं सूत की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उसके उपरांत समिति के सदस्यों ने पुष्पांजलि कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी धर्म के व्यक्तियों सहित भारत स्काउट एवं गाईड के विद्यार्थीयों ने गांधी जी के प्रिय भजनों वैश्नव जनतो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम, हर देश में तू हर वेश में तू, तेरे नाम अनेक पर तेरा एक ही रूप, दे दी हमे आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरती के संग तुने कर दिया कमाल सहित अन्य भजन प्रस्तुतियां दी। इसके उपरांत पंकज शर्मा ने स्काउट गाईड के उपस्थित बच्चियों का तिरंगा उपरना सूत की माला एवं गांधी टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
तत्पश्चात एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शर्मा ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों के साथ शास्त्री सर्कल पर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प एवं सूत की माला अर्पित कर उनको नमन किया और जय जवान जय किसान के नारों से वातावरण को गुंजाएमान कर दिया। शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी ऐसे व्यक्ति थे जिनकी ईमानदार छवी की आज भी मिसाल दी जाती है। एक एैसे व्यक्ति जो ईमानदारी की कठीन डगर पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहूंचे, ऐसे महान व्यक्तियों का श्रण चुकाए नहीं चुकता। उनके बताए रास्ते पर चल कर देश के नव निर्माण में योगदान देना ही उस महान आत्मा के प्रति हमारी सच्ची प्रधानता होगी।
इस मौके पर नरेश साहू, बंशी पालीवाल, उमेश शर्मा, कन्हैयालाल मेनारिया, गोविन्द सक्सेना, प्रेम मेघवाल, सुनिल दाधीच, फिरोज अहमद शेख, सुधीर जोशी, डाॅ. संदीप गर्ग, नितेश सरार्फ, रोहित मेघवाल, दीलीप सिंह, जसवंत सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य मौदूज थे।
भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन
भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग और बीएन पब्लिक स्कूल द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया कि 2 अक्टूबर का यह दिन भारतीय इतिहास में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह ही राष्ट्रीय पर्व का दर्जा रखता है। इतिहास के पन्नों में यह दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। आज के दिन भारत की दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया जाता है। अधिक जानकारी देते हुए चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन राणावत ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में इस अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को विभिन्न स्वरूप में दर्शाया।
इस अवसर पर सह अधिष्ठाता डॉ रितु तोमर सहित डॉ संगीता राठौड़, डॉ जय श्री सिंह एवं श्रीमती चंचल माली भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ.अजीत सिंह सोलंकी, डॉ. चंद्ररेखा शर्मा एवं डॉ.मनीषा शेखावत शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिनेश वागरीया, द्वितीय स्थान पर घनश्याम लौहार एवं तृतीय स्थान पर लोकेंद्र सिंह विजेता रहे। इसी तरह भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्राचार्या डॉ.सीमा नरूका ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने गीत, कविता, भाषण के माध्यम से गांधी एवं शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं नन्हे बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया एवं स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने की शपथ ली। गांधी व शास्त्री के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से बच्चों ने जीवन का पाठ सीखा। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डा.महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड, विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ.निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने इस अवसर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय के छात्र कल्याण निदेशालय के तत्त्वावधान में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में साझा रूप से महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पुष्पांजलि के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायी वाकियों को उद्घाटित करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो कार्य राष्ट्र को स्वतंत्र कराने और राष्ट्र की प्रगति के लिए किये गए उनका युवा पीढी को भी महत्व पता होना चाहिए उन्होंने अपने उद्बोधन में गाँधी जी के असहयोग आन्दोलन, अहिंसा आन्दोलन के महत्व को भी दृष्टांत रूप में बच्चों को बताया। उन्होंने शास्त्री जी के द्वारा उनके साथियों की बात बताते हुए लाल, बाल, पाल, के द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्य को भी छात्रों के सामने रखा।
इस अवसर परआधिष्ठाता-सीसीएस डॉ धृति सोलंकी, आधिष्ठाता- सी टी ए ई डॉ अनुपम भटनागर, डी पी एम, डॉ सुनील जोशी, अनुसंधान निदेशक, डॉ अरविंद वर्मा, ओ एस डी, डॉ वीरेंद्र नेपालिया आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन छात्रों द्वारा किया गया इंजीनियर कुसुम मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिवर पोल, भींडर
गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिवर पोल, भींडर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर के सहयोग से किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर, खेल मैदान और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की गई और एकल-यूज प्लास्टिक व कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि जगदीश अहीर ने भी प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए कहा, “गांधीजी ने हमें यह सिखाया कि स्वच्छता से ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। इसलिए हमें स्वच्छता की दिशा में कार्य करते रहना चाहिए और इस आदर्श को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आज का यह कार्यक्रम हमें बापू के विचारों को साकार करने का अवसर देता है, और हम सबको इसमें योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर पोस्टर, निबंध, क्विज, और आशुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 9-12 तक पोस्टर प्रतियोगिता में पलक अहीर, योगिता भोई और रमेश मीणा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में ईश्वर लाल रावत, प्रेम शंकर मीणा, और रेखा कुमारी मीणा विजेता बने। क्विज प्रतियोगिता में सुमन खटीक, रेखा कुमारी मीणा, और काजल कुमारी मीणा ने शीर्ष स्थान हासिल किए। आशुभाषण प्रतियोगिता में कुनाल वेद, बीना खटीक, और राधा अहीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
कक्षा 6-8 तक पोस्टर प्रतियोगिता में लीला भोई, कन्हैया लाल तेली, भूमिका रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में छोटू सिंह, जशोदा मीना, और हितेश मीना विजेता बने। विद्यालय के आदर्श विद्यार्थी रीना खटिक, कुणाल वेद, और पलक अहीर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जगदीश अहीर ने उपस्थित सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा, “सच्ची श्रद्धांजलि बापू को तभी होगी जब हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलें और स्वच्छता को न केवल अपने घरों बल्कि अपने गांवों और शहरों तक पहुंचाएं।
सेंट एंथोनी स्कूल में मनाई जयंती
स्थानीय सेंट एंथोनी स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य विलियम डिसुजा द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई। इसी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य व देशभक्ति गीत द्वारा सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । महात्मा गांधी जिन्होंने प्रेम और शांति से सत्याग्रह करना, सच्चाई के लड़ना, न्याय के लिए संघर्ष करना सिखाया। स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ साफ सफाई का कार्यक्रम ही नहीं है, इसका दायरा व्यापक रूप से बढ़ रहा है। अब स्वच्छता संपन्नता का नया रास्ता बन रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal