दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के बचाव के लिए संकटमोचक योजना प्रारंभ
जिला प्रशासन रोटरी क्लब के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने के लिए ष्संकटमोचक योजनाष् प्रारंभ कर रहा है। इस योजनातंर्गत जो भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचायेगा तो उस व्यक्ति को जिला प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित करेगा।
The post
जिला प्रशासन रोटरी क्लब के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने के लिए ष्संकटमोचक योजनाष् प्रारंभ कर रहा है। इस योजनातंर्गत जो भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचायेगा तो उस व्यक्ति को जिला प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित करेगा।
अति जिला कलक्टर ओण्पीण्बुनकर ने बताया कि उक्त योजना पर समस्त व्यय रोटरी क्लब द्वारा किया जायेगा। यह भुगतान खाताधार के नाम से चैक द्वारा किया जायेगा।
इस योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है अथवा पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा भी नाम प्रस्तावित है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अपना नामए पिता का नामए निवास स्थानए दूरभाष नंबर सहित देना होगा जिसका सत्यापन पुलिस, अस्पताल, प्रशासन, 108 एम्बुलेंस कार्मिक और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति से की जायेगी।
इस योजनांतर्गत आपातकालीन परिस्थितियों में प्रत्येक अस्पताल को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का ब्यौरा अस्पताल में रखना होगा तथा पुलिस विभागए यातायात पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस कार्मिक को उक्त सूचना का ब्यौरा रखना आवश्यक होगा। प्राप्त आवेदन के सत्यापन के बाद उनका चयन प्रशासन करेगा।
चयनित व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह प्रतिमाह आयोजित कर रोटरी क्लब द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा। इस समारोह में जिला कलक्टर अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal