प्रतापनगर चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला


प्रतापनगर चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

प्रतापनगर चैराहे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चैराहे पर चित्तोड़ की तरफ से आए एक ट्रक ने अहमदाबाद की तरफ टर्न लेते हुए आगे चल रहे बाइक को टक्कर मार दी।

 
प्रतापनगर चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

प्रतापनगर चैराहे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चैराहे पर चित्तोड़ की तरफ से आए एक ट्रक ने अहमदाबाद की तरफ टर्न लेते हुए आगे चल रहे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो जनों मे से पीछे बैठा धाउजी की बावड़ी निवासी दिनेश कुमार उछलकर सड़क पर गिर गया। दिनेश के पैर से ट्रक के अगले पहिए गुजर गए जिससे उसका पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई।

बाइक चला रहे युवक को भी चोटें लगी। लेागो ने ट्रक के पहियो तले दबे दिनेश को खींचकर बाहर निकाला। घायल युवक का काफी मात्रा मे खून  बह गया। हादसे के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर होली खेल रहे पुलिसकर्मी नजदीक ही थाने से दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। 108 एम्बूलेंस समय पर नही आई जिससे लोगो ने प्रतापनगर पुलिस की गाड़ी मे ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक और खलासी मौके से भाग छूटे पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags