अपने बच्चों और नई पीढी के भविष्य के लिये सिविक सेन्स बढाने हेतु प्रयास करें: राठौड
‘‘शहर के लिये सबसे पहली प्राथमिकता स्मार्ट सिटीजन यानि जिम्मेदार नागरिक होना है,
‘‘शहर के लिये सबसे पहली प्राथमिकता स्मार्ट सिटीजन यानि जिम्मेदार नागरिक होना है, वरना उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना निरर्थक सिद्ध होगी। बढता ट्रेफिक, पार्किंग की समस्या, फुटपाथ पर कब्जे तथा वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक रूल्स तोडना, शहर में ट्रैफिक जाम एवं बढती दुर्घटनाओं का सबसे बडा कारण लोगों में सिविक सेन्स नहीं होना है।“ उपरोक्त विचार श्री सी.एस. राठौड ने उदयपुर सिटीजन सोसायटी की बैठक में व्यक्त किये।
उदयपुर सिटीजन सोसायटी की बैठक का आयोजन श्रीकनक होटल के सेमिनार हॉल में किया गया। बैठक में उदयपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक के आरंभ में श्री के.एस. मोगरा ने कहा कि “जो हो रहा है, वह होने दो, हमें क्या लेना-देना“ की भावना के कारण कई समस्याएं आज यथावत बनी हुई हैं। उदयपुर सिटीजन सोसायटी प्रबुद्ध नागरिकों का थिंक टैंक है, जो शहर की समस्याओं के निराकरण में अपना रचनात्मक सहयोग दे रहे हैं। शहर के योजनाबद्ध विकास के सपने को कार्यान्वित करने के लिये श्री मोगरा ने नगर निगम के अधिकारियों को आमंत्रित कर सहयोग प्रदान करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेवाड हाईटेक इंजीनियरिंग के प्रबन्ध निदेशक श्री सी.एस. राठौड ने पावर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सामाजिक शिष्टाचार और नैतिकता में लगातार आ रही गिरावट पर चिन्ता प्रकट करते हुए प्राइमरी स्कूल लेवल से ही बच्चों को सिविक सेंस हेतु शिक्षित करने का सुझाव दिया। पश्चिमी देशों में साफ-सफाई, नागरिकों द्वारा नियमों की पालना, सामान्य शिष्टचार आदि की सराहना करते हुए श्री राठौड ने देश के नागरिकों द्वारा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कानून की सख्ती से पालना पर जोर दिया।
श्री जे.एम. गुप्ता ने वी.आई.पी. कल्चर पर अंकुश लगाने के लिये सरकारी अफसरों व जनप्रतिनिधियों के लाल बत्ती वाहनों पर “पब्लिक सर्वेन्ट“ लिखवाये जाने का सुझाव रखा। बैठक का संचालन श्री क्षितिज कुम्भट ने किया।
बैठक में श्री सच्चर, श्री जे.एम. गुप्ता, श्री निर्मल नागर, श्री यशवंत कोठारी, श्री के.पी. गुप्ता, श्री एस.सी. मेहता, श्री गणपत अग्रवाल, श्री निलेश कारवा, श्री दिलीप मिण्डा, श्री युद्धवीरसिंह शक्तावत, श्री महादेव दमानी, श्री चन्द्रवीर सिंह, श्रीमति रीना राठौड़, श्री कमल नाहटा, डॉ. के.एस. मोगरा, श्री मुनीष गोयल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अन्त में श्री के.पी. गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal