टीवी और बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज करेगी परफोरमेन्स ऐश्वर्या कॉलेज के स्थापना दिवस पर

टीवी और बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज करेगी परफोरमेन्स ऐश्वर्या कॉलेज के स्थापना दिवस पर

चित्रकुट नगर एक्सटेंशन स्थित ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित होने वाले काॅलेज के 22 वें स्थापना दिवस पर टीवी एवं बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज़ शुक्रवार को अपनी धमाकेदार प्रस्तुतिया देगी। इससे पूर्व आज आयोजित एक कार्यक्रम में ट्राॅफी का डाॅ. सीमासिंह, डाॅॅ.स्वीटी छाबड़ा, मुकेश माधवानी, डाॅ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर ने विमोचन किया।कार्यक्रम में सिने व टीवी जगत की हस्तियाँ क्राइम पेट्रोल व फिल्म फेम गुलशन पाण्डे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम, माॅडल व एकट्रेस फिरदौस खान, 13 मई गुलाबी नगर, जय हो डेमोक्रेसी, माई लव इन पंजाब जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली पंजाबी एक्ट्रेस एवं माॅडल खुशी राजपूत, टी.वी. सरियल्स, डाक्युमेन्ट्री फिल्म, और थियेटर शो में काम करने वाली बंगाली एक्ट्रेस

 
टीवी और बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज करेगी परफोरमेन्स ऐश्वर्या कॉलेज के स्थापना दिवस पर

चित्रकुट नगर एक्सटेंशन स्थित ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित होने वाले काॅलेज के 22 वें स्थापना दिवस पर टीवी एवं बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज़ शुक्रवार को अपनी धमाकेदार प्रस्तुतिया देगी। इससे पूर्व आज आयोजित एक कार्यक्रम में ट्राॅफी का डाॅ. सीमासिंह, डाॅॅ.स्वीटी छाबड़ा, मुकेश माधवानी, डाॅ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर ने विमोचन किया।

ऐश्वर्या महाविद्यालय की सी.एम.डी. डाॅ. सीमा सिंह ने बताया कि इस वर्ष पाँच दिवसीय महोत्सव का शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ समापन होगा। इसमें सिने व टीवी जगत की मशहूर हस्तियाँ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देगी। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वर्ष पर्यन्त होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं इन्टरस्कूल यूथ फेस्टिवल के विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेगें।

कार्यक्रम में सिने व टीवी जगत की हस्तियाँ क्राइम पेट्रोल व फिल्म फेम गुलशन पाण्डे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम, माॅडल व एकट्रेस फिरदौस खान, 13 मई गुलाबी नगर, जय हो डेमोक्रेसी, माई लव इन पंजाब जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली पंजाबी एक्ट्रेस एवं माॅडल खुशी राजपूत, टी.वी. सरियल्स, डाक्युमेन्ट्री फिल्म, और थियेटर शो में काम करने वाली बंगाली एक्ट्रेस तनुश्री मुखर्जी, मीठा सा गम तेरा, श्री साई एण्ड श्री बालाजी एंटरटेनमेन्ट आदि गानो से अपनी पहिचान बनोन वाली पाश्र्व गायिका संगीता करजाना, यु किस लिये, फोर्स, प्लेटफार्म आदि हिन्दी फिल्मों, अब तो जागो, मुम्बई शुटर्स, मरता क्या न करता, चाहत एक एहसास आदि मराठी फिल्मों, रुद्र, अदलाहरी.. आदि, पंजाबी फिल्मों सहित राजस्थानी, गुजराती, हरियाणवी, भोजपुरी, हिन्दी एलबम, पंजाबी एल्बम, संगीत देने वाले मशहूर संगीत निर्देशक धीरज सेन, गणपति विडियो सांग 2017, माँ शेरा वाली आयेगी, माँ दुर्गा भजन आदि में अपनी सुरीली आवाज देने वाली बाल गायिका सदा सेन की धमाकेदार प्रस्तुतियां रहेगी।

कार्यक्रम समन्यवक रक्षा शर्मा ने बताया कि ऐश्वर्या महाविद्यालय विगत 3 वर्षों से स्थापना दिवस समारोह में स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। जिसमें हर वर्ष सिने व टीवी जगत की हस्तियाँ प्रस्तुतियां देती रही है। जिसमें 7 टीवी व सिने सितारों ने अपनी आवाज एवं अंदाज की चमक बिखेरेगीं। तथा इस वर्ष इंटर स्कूल समूह नृत्य की ट्राफी भी प्रदान की जाएगी।

स्थापना दिवस समारोह इंटर स्कूल यूथ फेस्टिवल के 32 प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व पारितोषक दिये जायेंगे तथा साथ ही गीत व समूह नृत्य के विजेताओं को भी सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। सम्मान समारोह की इसी श्रृंखला में युवा निर्माण में महत्ती भूमिका निभानेवाले शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन सम्मान से नवाजा जायेगा।

इसी वर्ष ऐश्वर्या काॅलेज तथा एम-स्क्वायर के संयुक्त तत्वाधान में लेकसिटी म्यूजिक अवार्ड का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 11 संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा एवं लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड से एक शखसियत को नवाजा जायेगा।

इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य प्रायोजक एनआईसीसी व एम स्क्वायर एवं सह प्रायोजक- वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, अशोका पैलेस, रोटरी क्लब उदय, राजविलास गार्डन, अरनोल्ड जिम, ब्लू फेदर होटल, एक्सपोज स्टूडियो, हेरिटेज साड़ीज, संपूर्णा सेल्यूशनस, अरुणोदय आर्ट्स है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal