geetanjali-udaipurtimes

अवैध मादक पदार्थ MDMAके साथ दो गिरफ्तार

DST और थाना भूपालपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
 | 

उदयपुर 19 दिसंबर 2025 । DST और थाना भूपालपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ MDMA के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और डिप्टी एसपी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी भूपालपुरा के सुपरवीजन में DST टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। टीम ने पहली कार्रवाई में शास्त्री सर्कल के पास से आरोपी दानिश उर्फ डिक्के पुत्र इम्तियाजुद्दीन, निवासी चूड़ीघर का मोहल्ला, मुखर्जी चौक, थाना धानमंडी, जिला उदयपुर को 5.97 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA के साथ गिरफ्तार किया।

इसके बाद दूसरी कार्रवाई में आयड़ महासती के बाहर से आरोपी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद शराफत, निवासी गली नंबर 01, लोहार कॉलोनी, आयड़, थाना भूपालपुरा, जिला उदयपुर को 1.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

#UdaipurNews #UdaipurPolice #DSTUdaipur #BhupalpuraPolice #RajasthanPolice #MDMASeizure #DrugFreeUdaipur #NDPSAct #UdaipurCrime #RajasthanNews