उदयपुर 20 नवम्बर 2019। दो माह पूर्व 16 सितंबर 2019 को पंजाब नेशनल बैंक की प्रतापनगर शाखा में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक इनामी डकैत दयाल सिंह और उसके साथी प्रभु सिंह को पुलिस थाना क्षेत्र कोटपूतली से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया की बहुचर्चित पीएनबी डकैती के मुख्य अभियुक्त दयाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी राजपूतो का वास सालवाखुर्द थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर तथा उसके साथी अभियुक्त प्रभु सिंह पुत्र शोभाग सिंह निवासी भड़सिया परबतसर थाना पिलवा जिला नागौर के पुलिस थाना कोटपूतली पर गिरफ्तार होने से दोनों अभियुक्तों को प्रोडक्शन वारंट के ज़रिये प्रतापनगर थाना लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है की उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त मांगीलाल रेगर, मगदान चारण, भोलासिंह, अपराध के षड्यंत्र में शामिल अपराधियों को सहयोग करने वाले मोहम्मद शरीफ तथा अपराधियों को शरण देने वाले देवीलाल मीणा, मनोज कुमार गुर्जर तथा लूट की राशि को अपने कब्ज़े में रखकर इधर उधर करने वाले उम्मेदसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से डकैती में लूटी गयी राशि में से 3 लाख 99 हज़ार 500 रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर, लूट की राशि से ख़रीदा गया एक मोबाइल फोन तथा वारदात में उपयोग में लिए गए दो मोबाईल फोन को बरामद किया गया था।
उल्लेखनीय है की विगत दो माह पूर्व 16 सितंबर 2019 को पंजाब नेशनल बैंक की मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया की प्रतापनगर शाखा में 5-6 सशस्त्र लुटरो ने पिस्टल से फायर कर डरा धमका कर बैंक में घुसकर 19 लाख 72 हज़ार रूपये तथा दो बैंक कर्मचारियों के मोबाईल लुट ले गए थे।
उदयपुर जिला पुलिस ने उक्त मांमले में पांच मुख्य अभियुक्तों दयाल सिंह निवासी जोधपुर, प्रदीप निवासी कोटपूतली जयपुर, विनोद निवासी भिवाड़ी जिला अलवर, मगदान चारण निवासी जोधपुर तथा मांगीलाल रेगर निवासी कुराबड़ जिला उदयपुर पर इनाम रखा था। वहीँ भोला सिंह, लवली सिंह और प्रभुसिंह ने भी डकैती में मुख्य भूमिका निभाई थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal